
'एवेंजर्स: एंडगेम' की स्टार ने किया ख़ुलासा, आयरन मैन और पेपर पॉट्स का होगा बच्चा
क्या है खबर?
'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' की शुरुआत में डॉक्टर स्ट्रेंज के आने से पहले टोनी स्टार्क अपने सपने के बारे में अपनी गर्लफ्रेंड पेपर पॉट्स को बताते हैं।
सपने में टोनी देखते हैं कि दोनों की शादी हो गई है और पेपर प्रेग्नेंट हैं। इसके जवाब में पेपर कहती हैं, यह तभी सम्भव है, जब आयरन मैन अपने अहंकार को त्याग दे।
कुछ दिनों पहले ही फिल्म से जुड़ी एक कलाकार ने ख़ुलासा किया है कि टोनी का सपना सच हो जाएगा।
ख़ुलासा
आयरन मैन बनेंगे पापा
मार्वल की आने वाली फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' में टोनी का सपना सच हो जाएगा, इसका ख़ुलासा ख़ुद टोनी की गर्लफ्रेंड पेपर ने किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल के एक इंटरव्यू में पेपर पॉट्स की भूमिका निभाने वाली ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने गलती से यह ख़ुलासा किया था कि वो आयरन मैन से शादी करती हैं और दोनों का एक बच्चा भी है।
ग्वेनेथ के इंटरव्यू से पता चलता है कि आयरन मैन पापा बनेंगे।
जानकारी
देखने को मिलेगी वैवाहिक जीवन की झलक
सिनेमाब्लेंड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह सच हो जाता है तो आने वाली फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' में टोनी स्टार्क और पेपर पॉट्स के वैवाहिक जीवन की झलक देखने को मिलेगी।
रिश्ता
धरती को बचाने के लिए पेपर से अलग हुए थे टोनी
इंटरव्यू में ग्वेनेथ कहती हैं कि, पेपर और टोनी काफ़ी समय से साथ में हैं। पेपर की शुरुआत टोनी के असिस्टेंट के रूप में हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
एक दशक के बाद दोनों का रिश्ता विवाह में बदल गया और उनका एक बच्चा है। ग्वेनेथ ने आगे कहा कि दोनों का रिश्ता विकसित हुआ है।
पेपर और टोनी उस समय अलग हुए थे जब टोनी 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में धरती को बचाने के लिए चले जाते हैं।
ट्रेलर
क्या सच में पेपर ही बचाएँगी टोनी को?
'एवेंजर्स: एंडगेम' का ट्रेलर आने के बाद से फैन्स यह मान रहे हैं कि फिल्म में पेपर की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
ट्रेलर में टोनी आकाशगंगा में तैरते हुए टूटे यान मे बैठे हैं और पेपर के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करते हैं।
तब से यह अफ़वाह उड़ रही है कि टोनी को पेपर ही बचाएँगी।
इस बार मार्वल बहुत सतर्क है और फिल्म रिलीज़ होने से पहले कुछ भी बाहर नहीं आने देना चाहती है।
जानकारी
भारत में 26 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी 'एवेंजर्स: एंडगेम'
'एवेंजर्स: एंडगेम' 26 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ की जाएगी। इसका निर्देशन रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं। फिल्म में रॉबर्ट डॉउनी जुनियर, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जॉनसन, टॉम हॉलैंड, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफैलो, कैथरीन लैंगफोर्ड, जेरेमी रेनर, जोश ब्रोलिन, एलिज़ाबेथ ओसेन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच अहम किरदारों में हैं।