स्पाइडर-मैन ने गलती से अपलोड की ट्विटर पर 'एवेंजर्स: एंडगेम', जानिए क्या है मामला
हॉलीवुड फिल्मों में हल्क और स्पाइडर मैन का किरदार निभाने वाले मार्क रफैलो और टॉम हॉलैंड सीक्रेट रखने के मामले में बहुत बुरे हैं। फिल्म रिलीज़ के पहले कई बार इन दोनों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां लीक करने के मामले सामने आए हैं। जब हाल ही में एक स्पूफ लेख में छपा कि टॉम ने गलती से 'एवेंजर्स 4' को ट्विटर पर लीक कर दिया है। इस पर टॉम का मानना था कि उन्होंने वाकई ऐसा कर दिया है।
स्पाइडर मैन के साथ हुआ प्रैंक
अभिनेता ने इस लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक पल के लिए उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने ऐसा कर दिया है। उन्होंने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, एक सेकेंड के लिए मुझे लगा कि सच में मैंने ऐसा कर दिया। बता दें कि टॉम 'एवेंजर्स: एंडगेम' में स्पाइडर मैन के किरदार में दिखने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पिछले साल रिलीज़ हो चुका है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' इस साल 26 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज़ होगी।
डॉक्टर स्ट्रेंज के रोल के बारे में कर दिए थे खुलासे
इस पर यकीन करना आसान था, क्योंकि टॉम पहले ऐसा कर चुके हैं। 'इन्फिनिटी वॉर' के प्रमोशन के दौरान डॉक्टर स्ट्रेंज के रोल के बारे में उन्होंने कई खुलासे कर दिए थे। 'जुरॉसिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम' की जानकारी को भी उन्होंने लीक कर दिया था।
मार्क भी जानकारी लीक करने के लिए हैं मशहूर
टॉम के अलावा मार्क रफैलो भी जानकारी लीक करने के लिए जाने जाते हैं। 'द टुनाइट शो' की शूटिंग के दौरान जितना उनसे कहा गया था उन्होंने वो जानकारी शेयर कर दी थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें मार्क अपने हल्क के किरदार के बारे में बता रहे थे और वह तभी रुके थे, जब ज़िम्मी फॉलन द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया था। हालांकि बाद में ये क्लिप हटा दिए गए थे।
'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के प्रमोशन में मार्क ने कर दी थी अहम जानकारी लीक
मार्क और डॉन जब 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के प्रमोशन में पहुंचे थे, तब मार्क कहने ही वाले थे कि इसमें 'आधी आबादी मर जाएगी', बाद में उन्होंने कहा, 'हर कोई मर जाता है'। हालांकि इस इंटरव्यू को फिल्म के रिलीज़ तक प्रसारित नहीं किया गया।