LOADING...
टाॅम क्रूज ने 'मिशन इम्पॉसिबल' के लिए किया ये कारनामा, गिनीज रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

टाॅम क्रूज ने 'मिशन इम्पॉसिबल' के लिए किया ये कारनामा, गिनीज रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Jun 06, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्मों का इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को होता है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' को लेकर चर्चा में हैं। यह उनकी एक्शन फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' की आखिरी और आठवीं फिल्म है। एक ओर जहां उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है, वहीं अब इससे जुड़ी एक ओर बड़ी उपलब्धि सुपरस्टार ने अपने नाम कर ली है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

रिकॉर्डे

टॉम ने जलते हुए पैराशूट से 16 बार लगाई छलांग

'मिशन: इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' में टॉम के शानदार प्रदर्शन ने टॉम क्रूज को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलाई है। 4 बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुके टॉम ने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की शूटिंग के दौरान 16 बार जलते हुए पैराशूट के साथ कूदे और फिर पैराशूट के जले हुए हिस्से को काटकर सुरक्षित किया। इसी के साथ उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सफलतापूर्वक अपना नाम दर्ज करा लिया है।

स्टंट

ड्रेकेन्सबर्ग पहाड़ों में शूट हुआ स्टंट

स्टंट को दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग पहाड़ों में शूट किया गया था, जिसमें टॉम हर बार 75,000 फीट से अधिक की ऊंचाई से गिरे थे। स्टंट के क्लोज-अप फुटेज को कैमरे में कैद करने के लिए कई छलांगों के दौरान उनके शरीर पर 50 पाउंड का स्नोरी कैमरा रिग बांधा गया था। हर छलांग के बाद उन्होंने जलते हुए बर्नर को अलग किया और सुरक्षित लैंडिंग के लिए दूसरा पैराशूट खोला।

वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो

पर्दे के पीछे की फुटेज में टॉम को उनकी स्टंट टीम के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर इन चीफ ने अभिनेता की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा, "टॉम सिर्फ एक्शन हीरो की भूमिका नहीं निभाते, वे खुद एक एक्शन हीरो हैं।" बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में टाम का नाम 4 जून को दर्ज किया गया।

ट्विटर पोस्ट

टॉम क्रूज ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिल्म

'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने जीता भारतीय दर्शकों का दिल

'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया था। 16.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाई। इसके बाद से लगातार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मौजूद तमाम फिल्मों को टक्कर दी। टिकट खिड़की पर यह भारतीय दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले दिनों रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' भी इसे हराने में सफल नहीं हो पाई।