फिर धमाल मचाने आ रहे हैं 'टॉम एंड जेरी', रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
क्या है खबर?
शायद ही कोई होगा जो फेमस कार्टून टॉम एंड जेरी से परिचित नहीं है। चूहे बिल्ली की इस जोड़ी ने कई लोगों के बचपन को यादगार बनाया है। अब लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से टॉम एंड जेरी की मजेदार दोस्ती दर्शकों के सामने पेश होने जा रही है।
दरअसल, यह कार्टून कैरेक्टर पहली बार इंसानों के बीच दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में वार्नर ब्रदर्स की फिल्म 'टॉम एंड जेरी' का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
ट्रेलर
जानिए कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया है कि न्यूयॉर्क के एक होटल में भारतीय रीति-रिवाज से एक शादी का भव्य आयोजन किया गया है। इसी दौरान जेरी होटल में पहुंच जाता है।
अब चूहों की शरारतों से छुटकारा पाने के लिए वेडिंग प्लानर टॉम को लेकर आते हैं और यहीं से टॉम एंड जेरी का धमाल शुरू हो जाता है।
इनके झगड़े से चीजें और खराब होने लगती है। इन दोनों के कारण वेडिंग प्लानर को अपने करियर पर खतरा दिखने लगता है।
इंतजार
दर्शकों को बेसब्री से है फिल्म की रिलीज का इंतजार
यह एक लाइव एनिमेशन फिल्म है। जिसमें कई कलाकार दिख रहे हैं, जबकि टॉम एंड जेरी 2डी एनिमेटेड किरदार असली जिंदगी में देखने को मिल रहे हैं। इन दोनों को छोड़कर बाकी सब कुछ वैसा ही रियल है जैसा हम बाकी फिल्मों में देखते हैं।
अब इस ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बाद से ही फिल्म की रिलीज को लेकर भी दर्शक बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
रिलीज
2021 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन टिम स्टोरी ने किया है। वही, वार्नर ब्रदर्स द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में विलयम हाना, मेल ब्लांक, फ्रैंक वेल्कर और जून फोरे की आवाज सुनने को मिल रही है।
जबकि क्लोई ग्रेस मोरेट, माइकल पेना, रॉब डेलानी, कोलीन जोस्ट और केन जियोंग जैसे सितारे इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।
'टॉम एंड जेरी' 2021 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
शुरुआत
1940 में बनी थी टॉम एंड जेरी पर शॉर्ट फिल्म
गौरतलब है कि टॉम एंड जेरी एक अमेरिकी एनिमेटेड फ्रेचाइजी फिल्म है। इस कॉमेडी सीरीज को 1940 में जोसेफ बारबेरा और विलियम हाना ने बनाया था। हाना और बारबेरा ने 1940 से 1958 तक MGM के लिए 114 'टॉम एंड जेरी' की शॉर्ट फिल्में बनाई।
इस सीरीज को दुनियाभर में खूब लोकप्रियता हासिल हुई। इसके बाद से ही कई बार अलग-अलग रूपों में टॉम एंड जेरी किरदारों को दर्शकों के सामने पेश किया जाता रहा है।