
क्या आपने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ द्वारा आज पोस्ट की गईं ये तस्वीरें और वीडियो देखीं?
क्या है खबर?
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ हों या स्टार किड्स, उनके बारे में जानने के लिए फैन्स हमेशा उत्सुक रहते हैं।
स्टार्स भी पार्टी से लेकर रेड कार्पेट लुक, कॉस्टयूम से लेकर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट की सारी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
आज अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैन्स से जुड़ने के लिए सितारें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
ऐसे में हम आपको बतातेे हैं, गुरुवार को आपके पसंदीदा सितारों ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट शेयर की।
सारा का फोटोशूट
सारा ने ज्वैलरी के लिए करवाया शूट
सारा अली खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बहुत खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में वह पीले रंग के ऑउटफिट में दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर में वह पहले से कहीं ज्यादा फिट दिख रही हैं।
सारा इस तस्वीर में सिंपल मेक-अप में दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ज्वैलरी भी कवर की हुई है।
सारा ने यह शूट एक ज्वैलरी के लिए करवाया है।
जन्मदिन की बधाई
दिशा के साथ टाइगर ने शेयर किया डांस वीडियो
वहीं, टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में दिशा और टाइगर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में दिशा, टाइगर के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करती दिख रही हैं।
मालूम हो टाइगर एक अच्छे डांसर हैं, लेकिन दिशा कहीं भी टाइगर से कम नहीं लग रही हैं।
बता दें आज दिशा अपना जन्मदिन मना रही हैं।
माधुरी का डांस
माधुरी ने शेयर किया 'डांस दीवाने' चैलेंज
डांसिग क्वीन माधुरी दीक्षित ने भी एक डांस का ही वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में वह डांसिंग शो 'डांस दीवाने 2' के म्यूजिक पर थिरक रही हैं।
गौरतलब है कि 'डांस दीवाने' के पहले सीज़न को माधुरी, तुषार और शशांक खैतान ने जज किया था।
इस सीज़न को भी यही तीनों जज करने वाले हैं और शो जल्द ही कलर्स टीवी पर लौट रहा है।
माधुरी इसके जरिए अपने को-जज को 'डांस दीवाने' चैलेंज दे रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
माधुरी का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
मंदिरा ने शेयर की वर्क ऑउट के दौरान की तस्वीर
मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्क ऑउट की तस्वीर शेयर की है। इसमें वह काफी फिट दिख रही हैं। मंदिरा ने हैशटैग में डे 31 लिखा है जिससे लग रहा है कि यह उनके वर्क ऑउट चैलेंज की 31वें दिन की तस्वीर है।
सलमान-कैटरीना
कैटरीना के साथ सलमान ने शेयर किया वीडियो
वहीं, सलमान खान ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कैटरीना कैफ के साथ बैठे हुए हैं।
इसमें वह अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'भारत' को मिले दर्शकों के रिस्पॉन्स को देख रहे हैं।
अपने पोस्ट के माध्यम से उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद कहा है।
बता दें कि 'भारत' पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई थी।
100 करोड़ के क्लब में एंट्री के बाद फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट