'तारक मेहता...' के कलाकारों के लिए ये क्या कह गए शो के पूर्व निर्देशक मालव राजदा?
धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। अब यह शो एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, बतौर निर्देशक शो से लंबे समय से जुड़े रहे मालव राजदा ने हाल ही में इस पर बात की। वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस बीच उन्होंने शो में काम करने वाले ज्यादातर कलाकारों को 'गिरगिट' कह दिया। आइए जानते हैं क्या बोले मालव।
शो के कलाकारों को बताया गिरगिट
मालव 14 साल इस शो से जुड़े रहे हैं। एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या अब भी उनका शाे में काम करने वाले या छोड़ चुके कलाकारों के साथ अच्छा तालमेल है तो उन्होंने जवाब में लिखा, 'सिर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, अमित भट्ट, अजहर शेख, पलक सिंधवानी, अंबिका राजनकर और अमित भट्ट के साथ।' हालांकि, इसके बाद मालव ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि शो के ज्यादातर कलाकार गिरगिट की तरह हैं।
क्या शो में वापसी करेंगे मालव?
मालव से एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या वह कभी इस शो में वापसी करेंगे तो उन्होंने लिखा, 'यह असंभव है।' इसके बाद उन्होंने फिल्म 'दिलजले' का लोकप्रिय गाना 'हो नहीं सकता...' बजाया। यह पूछे जाने पर कि क्या शो के पुराने किरदार कभी वापस आएंगे और क्या इस शो को पहले की तरह बनाया जा सकता है तो उन्होंने फिल्म 'लज्जा' का गाना 'बड़ी मुश्किल...' बजाकर एक और मजेदार जवाब दिया।
बताई शो छोड़ने की वजह
मालव ने शैलेश लोढ़ा, भव्या गांधी, जेनिफर और अपने शो छोड़ने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने लिखा, 'इज्जत से जीना इज्जत से मरना। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग हमारी, अत्याचार के खिलाफ जंग हमारी।' जब उनसे शो के निर्माता असित मोदी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' का गाना 'कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो...' बजाकर अपना जवाब दिया।
मालव और उनकी पत्नी समेत कई कलाकारों ने खोला असित के खिलाफ मोर्चा
'तारक मेहता...' के निर्माता असित पिछले काफी समय से विवादों में हैं। जेनिफर ने असित पर कई बार यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि शो के सेट का माहौल बहुत पुरुषवादी है। वहां केवल मर्दों की चलती है और वहां काम करने वाला हर इंसान बंधुआ मजदूर है। मालव भी जेनिफर का खुलकर साथ दे चुके हैं। उनकी पत्नी प्रिया आहूजा, शैलेश और मोनिका भदौरिया समेत कई कलाकार असित पर निशाना साध चुके हैं।
इस साल जनवरी में शो से अलग हुए थे मालव
मालव ने इस साल जनवरी में शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि वह नए अवसर तलाशने और कुछ अलग करने के लिए यह शो छोड़ रहे हैं। कुछ समय बाद प्रिया ने भी शो को बाय-बाय कह दिया था।