टिक-टॉक स्टार शादाब खान पर लगा रेप का आरोप, लड़की पर भी दर्ज करवाई शिकायत
टिक-टॉक स्टार शादाब खान इन दिनों मुसीबतों में फंसे दिख रहे हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी पूर्व प्रेमिका ने बलात्कार का आरोप लगाया है। लड़की ने शाबाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं दूसरी ओर शादाब ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि लड़की रिश्ता खत्म होने के बाद उन्हें पैसों के लिए परेशान कर रही है। शादाब इस लड़की के साथ आठ साल तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
शादाब ने भी दर्ज करवाई शिकायत
रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की ने 3 जनवरी को शादाब के खिलाफ नया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद 11 जनवरी को शादाब ने भी अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर जबरन वसूली का मामला दर्ज करवाया दिया। शादाब ने खुद पर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि लड़की उनसे पैसों की मांग करती है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
रिश्ता खत्म होने के बाद लड़की करने लगी पैसों की मांग
इस पूरे मामले पर स्पॉटबॉय से बात करते हुए शादाब ने कहा कि वह आठ सालों से इस लड़की के साथ रिश्ते में थे, लेकिन लड़की ने उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया। जब शादाब ने उसके साथ रिश्ता खत्म करने के लिए तो वह उनसे पैसों की मांग करने लगी। शादाब ने बताया, "मुझे डर था कि वह मेरा नाम खराब कर देगी इसीलिए मैंने उसे पांच लाख 70 हजार रुपये दे भी दिए।"
छवि खराब करना चाहती है लड़की- शादाब
शादाब ने आगे कहा, "पैसे लेने के बावजूद उस लड़की ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और सोशल मीडिया पर उनका नाम खराब कर दिया।" उन्होंने बताया कि जब उन्होंने परेशान होकर लड़की को कानूनी नोटिस भेजा तो उसने उन पर बलात्कार का आरोप लगा दिया। शादाब ने कहा, "मैं सुखी शादीशुदा जिंदगी जी रहा हूं। लेकिन वह लड़की मेरा व्यापार खत्म करना चाहती है।" उन्होंने यह भी कहा कि उस लड़की के पास कोई सबूत नहीं है।
आपसी सहमति से खत्म हुआ था रिश्ता- वकील
शादाब के वकील काशिफ खान ने कहा कि उनकी पूर्व प्रेमिका द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके मुवक्किल को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हम ठाणे की सत्र अदालत द्वारा पारित आदेश से नाराज हैं। अदालत यह समझने में विफल रही कि लंबे रिलेशनशिप हमेशा बलात्कार नहीं होते।" वकील ने बताया कि शादाब और उनकी गर्लफ्रेंड आपसी सहमती से अलग हुए थे। इसके बाद शादाब ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।
नहीं आया लड़की का बयान
वकील का कहना है कि अब उन्होंने शादाब की छवि खराब करने के लिए लड़की से एक करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि, वहीं दूसरी ओर फिलहाल लड़की की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।