Page Loader
'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस
अली अब्बास ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस

'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस

Feb 02, 2022
06:48 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन के बाद फिल्ममेकर अली अब्बास जफर को लाइम लाइट मिली। वर्तमान में वह कई प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। निर्देशन के साथ-साथ अब वह फिल्म प्रोडक्शन में भी अपना हाथ बटाने वाले हैं। अली अब्बास ने मंगलवार को अपना प्रोडक्शन हाउस AAZ फिल्म्स लॉन्च किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस की लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

ट्विटर पोस्ट

अली अब्बास ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ बांटी खुशी

अली अब्बास ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ खुशी बांटी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'भगवान की कृपा से कहानियों को बनाने की मेरी यात्रा जादुई रही है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे वहां पहुंचने में मदद की; जहां मैं आज मौजूद हूं। अब मेरी यह यात्रा AAZ फिल्म्स के ऑफिशियल हैंडल से आगे बढ़ेगी।' अली अब्बास ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस का ट्विटर हैंडल भी बना लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अल्ली अब्बास का पोस्ट

डायरेक्टोरियल डेब्यू

'मेरे ब्रदर की दुल्हन' से अली अब्बास ने किया था डायरेक्टोरियल डेब्यू

अली अब्बास ने अपने निर्देशन की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' से की थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं। उनके निर्देशन की पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया था। फिल्म में खुद अली अब्बास ने भी अभिनय किया था। इस फिल्म में इमरान खान भी नजर आए थे।

प्रोड्यूसर

'खाली पीली' के साथ प्रोड्यूसर बने थे अली अब्बास

'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के बाद अली अब्बास ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने 'गुंडे', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों का लेखन और निर्देशन किया। वह ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के अभिनय से सजी फिल्म 'खाली पीली' के साथ प्रोड्यूसर बने थे। अली अब्बास ने अपना डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है। उनके निर्देशन और लेखन की 'तांडव' पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी।

जानकारी

अली अब्बास की आगामी फिल्में

अली अब्बास सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना फिर दिखाई देंगी। फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। 'बड़े मियां छोटे मियां' भी उनके खाते से जुड़ी फिल्म है।

न्यूजबाइट्स प्लस

बॉलीवुड के कई कलाकारों का है अपना प्रोडक्शन हाउस

बॉलीवुड के कई कलाकार अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर चुके हैं। अक्षय कुमार, सलमान और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी कई सफल प्रोजेक्ट पर काम किया है। अजय देवगन का भी एक प्रोडक्शन हाउस है। आलिया भट्ट और तापसी पन्नू ने भी प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमाने की ठान ली है। अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' भी कई अच्छे प्रोजेक्ट का निर्माण कर चुकी है। शाहरुख खान का अपना प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है।