टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, आयशा श्रॉफ ने भी दी बधाई
साल 2016 को रिलीज हुई फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी आज (13 जून) अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अब अभिनेत्री के 'बागी 2' के सह-कलाकार और कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने बेहद खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ उन्होंने दिशा संग अपनी एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
टाइगर की मां ने भी दी बधाई
टाइगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा संग अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आने वाला समय सबसे अच्छा होगा। अपने पंख फैलाते रहो और प्यार और हंसी बांटते रहो। जन्मदिन मुबारक हो दिशा।' टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी दिशा की जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिशा संग कुछ तस्वीरें साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई दिशा। मेरी सबसे पसंदीदा शॉपिंग पार्टनर। आने वाला साल सबसे अच्छा हो।'