
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' सिनेमाघरों में दस्तक देने लिए तैयार है।
इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों की जोड़ी साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है।
ताजा जानकारी यह है कि 'गणपथ' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
फिल्म 2 घंटे 14 मिनट और 43 सेकेंड की होगी।
गणपत
20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'गणपत' 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' से होने वाला है, जो साल 2014 में आई 'यारियां' की सीक्वल है।
'गणपत' ने अमिताभ बच्चन भी हैं।
इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है तो वहीं फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी ने मिलकर किया है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
'गणपत' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट
#Xclusiv... ‘GANAPATH’ RUN TIME... #Ganapath certified ‘UA’ by #CBFC on 17 Oct 2023. Duration: 134.43 min:sec [2 hours, 14 min, 43 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2023
⭐ Theatrical release date: 20 Oct 2023.#AmitabhBachchan #TigerShroff #KritiSanon pic.twitter.com/QrJikOSlkF