
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की 'लाइगर' का ट्रेलर रिलीज
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में रहती है।
चाहे फिल्म का पहला लुक हो, इसका नाम या इसका टीजर, निर्माता दर्शकों को रोमांच और इंतजार का थोड़ा-थोड़ा डोज देते रहे हैं।
बीते दिनों फिल्म का गाना 'अकड़ी पकड़ी' रिलीज हुआ था। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। दो मिनट का यह ट्रेलर ऐक्शन से भरा है।
ट्रेलर
ट्रेलर में बताया, क्या है 'लाइगर' का मतलब
ट्रेलर में विजय का 'अर्जुन रेड्डी' अवतार फिर से नजर आ रहा है। वह एक मुक्केबाज लाइगर के किरदार में हैं। लाइगर का मतलब बताते हुए ट्रेलर में कहा गया कि वह 'लॉयन और टाइगर का क्रॉसब्रीड' है। अनन्या पांडे एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में दिखी हैं।
फिल्म में 'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन लाइगर की मां के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं ट्रेलर के अंत में माइक टाइसन भी नजर आते हैं।
फिल्म
पैन इंडिया फिल्म है 'लाइगर'
इस फिल्म से विजय बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वहीं माइक टाइसन भी पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।
फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। यह अनन्या और विजय दोनों की ही पहली पैन इंडिया फिल्म होगी।
'लाइगर' 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।
OTT प्लेटफॉर्म
अमेजन प्राइम के साथ हुई 60 करोड़ की डील
सिनेमाघर में आने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसके निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिला लिया है। प्राइम ने फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदा है।
'लाइगर' के निर्माता चाहते थे कि प्राइम की तरफ से उनकी फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये ऑफर किए जाएं, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म की टीम ने यह डील 60 करोड़ रुपये में फाइनल की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की गिनती तेलुगु फिल्मों के सफल अभिनेताओं में होती है। 'लाइगर' से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर वह सुर्खियों में हैं। 2017 में उनकी 'अर्जुन रेड्डी' को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। 2019 में उनकी 'डियर कॉमरेड' काफी चर्चा में रही।
बॉलीवुड डेब्यू
ये दक्षिण भारतीय सितारे भी कर रहे बॉलीवुड डेब्यू
विजय के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई सितारे बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिल्म 'पुष्पा' से हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनू' में नजर आएंगी।
मशहूर तमिल अभिनेत्री नयनतारा फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आएंगी। चर्चा है कि 'द फैमिली मैन 2' में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वालीं सामंथा रुथ प्रभु ने आयुष्मान खुराना के साथ हिंदी फिल्म साइन की है।