
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में मुफ्त में डाउनलोड कर रहे लोग
क्या है खबर?
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' आज (20 अक्टूबर) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है, जो इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है।
'गणपत' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गणपत' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसा होने से फिल्म के निर्माताओं की चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि इससे इसकी कमाई पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई कर पाती है या नहीं।
गणपत
'यारियां 2' से हो रहा 'गणपत' का सामना
'गणपत' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इसका निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी ने मिलकर किया है।
'गणपत' को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' से हो रहा है, जो साल 2014 में आई 'यारियां' की सीक्वल है।