LOADING...
'बागी 4' का नया गाना 'अकेली लैला' हुआ रिलीज, जोरदार डांस करती दिखीं सोनम बाजवा 
'बागी 4' का नया गाना 'अकेली लैला' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonambajwa)

'बागी 4' का नया गाना 'अकेली लैला' हुआ रिलीज, जोरदार डांस करती दिखीं सोनम बाजवा 

Aug 26, 2025
03:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से फिल्म 'बागी 4' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'बागी 4' का नया गाना 'अकेली लैला' जारी कर दिया है, जिसमें सोनम बाजवा जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। इस गाने को पायल देव और पैराडॉक्स ने मिलकर गाया है। गाने के आखिर में संजय दत्त और टाइगर का खूंखार अवतार दिख रहा है।

बागी 4

हरनाज संधू भी हैं फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म के जरिए मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक है। वह 2 पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। संजय इसमें एक खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'बागी 4' के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने 'भजरंगी' और 'वेधा' जैसी कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट