Page Loader
करण जौहर की 'डेडली' में जाह्नवी संग बनी टाइगर श्रॉफ की जोड़ी, वरुण धवन बनेंगे विलेन

करण जौहर की 'डेडली' में जाह्नवी संग बनी टाइगर श्रॉफ की जोड़ी, वरुण धवन बनेंगे विलेन

Jan 05, 2024
05:34 pm

क्या है खबर?

2018 में आई फिल्म 'धड़क' के जरिए अपना अभिनय करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की झोली में मौजूदा वक्त में ढेर सारी फिल्में हैं, जिसमें 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'देवरा' और 'उलझ' शामिल हैं। इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि जाह्नवी धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम फिलहाल 'डेडली' बताया जा रहा है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ बन रही है। फिल्म में वरुण धवन खलनायक की भूमिका निभाएंगे।

रिपोर्ट

राज मेहता करने वाले हैं फिल्म का निर्देशन

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी, टाइगर और वरुण की इस आगामी फिल्म के निर्देशन की कमान राज मेहता ने संभाली है, जो इससे पहले 'गुड न्यूज' और 'जुग जुगजीयो' जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। 'डेडली' की कहानी अनुराग कश्यप लिख रहे हैं तो वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। निर्माता लगातार जाह्नवी, टाइगर और वरुण से संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट