LOADING...
टाइगर श्रॉफ पर दांव लगाएंगे करण जौहर, 'लग जा गले' में जाह्नवी कपूर संग बनाई जोड़ी
टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर पहली बार आए साथ

टाइगर श्रॉफ पर दांव लगाएंगे करण जौहर, 'लग जा गले' में जाह्नवी कपूर संग बनाई जोड़ी

May 28, 2025
04:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता टाइगर श्रॉफ काफी समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'सिंघम अगेन' मे देखा गया था। हालांकि, इसमें उनका कैमियो था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। जल्द ही वह 'बागी 4' में नजर आएंगे। इसी बीच करण जौहर की अगली फिल्म 'लग जा गले' में उन्हें कास्ट कर लिया गया है। खास बात यह है कि इसमें वह पहली बार जाह्नवी कपूर संग दिखेंगे।

रिपोर्ट

टाइगर और जाह्नवी ने झट से कर दी फिल्म के लिए हां

पिंकविला के मुताबिक, करण 'गुड न्यूज' और 'जुग जुग जियो' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक राज मेहता के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है। यह पहला मौका होगा, जब जाह्नवी और टाइगर किसी फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। यह एक एक्शन लव स्टोरी होने वाली है। जब जाह्नवी और टाइगर से इसके लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।

शूटिंग

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

फिल्म का नाम 'लग जा गले' है। टीम कई नामों पर विचार कर रही थी, लेकिन आखिरकार कहानी के मुताबिक निर्माता-निर्देशक को लगा कि 'लग जा गले' एकदम फिट रहेगा। इस साल के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म में रोमांस, एक्शन सब होगा। 'बागी 4' के प्रचार का काम निपटाने के बाद अक्टूबर में टाइगर 'लग जा गले' की शूटिंग शुरू करेंगे। 2026 के अंत में यह बड़े बजट की एक्शन फिल्म दर्शकों के बीच आएगी।

Advertisement

चर्चा

पहले 'डेडली' नाम से बन रही थी फिल्म

इस साल जनवरी में भी जाह्नवी और टाइगर की इस फिल्म को लेकर खबरें सामने आई थीं। तब इस फिल्म का नम 'डेडली' बताया जा रहा था। चर्चा थी कि वरुण धवन भी इसका हिस्सा होंगे। टाइगर और करण पिछले कई महीनों में इस फिल्मपर चर्चा कर रहे थे। कहा जा रहा था कि कुछ रोमांचक चीजों पर विचार भी किया जा रहा है। अब आखिरकार दोनों के साथ आने की खबर पक्की हो गई है।

Advertisement

mhg

करण संग कई फिल्मों में काम कर चुकीं जाह्नवी 

जाह्नवी ने 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद करण की 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में भी उन्हें देखा गया। फिर दोनों फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए साथ आए, जिसमें जाह्नवी की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी। करण और जाह्नवी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी लेकर आ रहे हैं, जिसके हीरो वरुण धवन हैं। अब जाह्नवी ने करण के साथ एक्शन एंटरटेनर फिल्म साइन कर ली है।

Advertisement