टाइगर श्रॉफ के साथ फिर बनेगी दिशा पाटनी की जोड़ी, एक्शन फिल्म के लिए मिलाया हाथ
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इंडस्ट्री की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक थे। दोनों काफी समय तक साथ रहे, लेकिन पिछले साल उनके अलगाव की खबरें आईं।
अब दोनों से जुड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जान उनके प्रशंसक खुश हो जाएंगे। दरअसल, टाइगर और दिशा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आने की तैयारी कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि दोनों निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म 'हीरो नंबर 1' का हिस्सा बन गए हैं।
विस्तार
दिशा ने ली सारा अली खान की जगह
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर के साथ फिल्म 'हीरो नंबर 1' में सारा अली खान की जोड़ी बनने वाली थी और दोनों सितारे पहली बार पर्दे पर साथ नजर आते।
हालांकि,अब सारा की जगह दिशा ने ले ली है और वह टाइगर के साथ पर्दे पर दिखाई देंगी।
सूत्र का कहना है कि सारा ने समय न होने की वजह से इस फिल्म से किनारा किया है, जिसके बाद ही दिशा को इसका हिस्सा बनाया गया है।
रीमेक
गोविंदा की फिल्म का रीमेक नहीं होगी 'हीरो नंबर 1'
जगन की फिल्म को अभी 'हीरो नंबर 1' ही कहकर बुलाया जा रहा है। हालांकि, यह डेविड धवन की 1977 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक नहीं है, जिसमें गोविंदा मुख्य भूमिका में थे।
रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर और दिशा के अलावा इस फिल्म में पश्मीना रोशन भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।
ईटाइम्स संग बातचीत में जगन ने दिशा के पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि भी की है।
फिल्में
तीसरी बार पर्दे पर साथ दिखेंगे टाइगर और दिशा
टाइगर और दिशा पहली बार 2018 में 'बागी 2' और फिर 2020 में 'बागी 3' में साथ नजर आए। अब 'हीरो नंबर 1' के साथ तीसरी बार दोनों की जोड़ी बनने जा रही है।
इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे और पिछले साल अगस्त में उनके अलग होने की खबरें आईं।
बीच में टाइगर के दीशा धानुका तो दिशा के अपने जिम ट्रेनर और मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ रिश्ते की अफवाह भी उड़ी थीं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं टाइगर और दिशा
टाइगर की फिल्म 'गणपत' ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसमें वह कृति सैनन के साथ नजर आए हैं। इसके बाद अब टाइगर, अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगे।
दिशा फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा हैं, जो अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' और साउथ की फिल्म 'कंगुवा' में भी नजर आने वाली हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'टाइगर 3' के साथ कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी भी पर्दे पर लौटने वाली है। अक्षय भी रवीना टंडन के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी। 'हेरा फेरी 3' में अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी कमाल दिखाएगी।
पोल