
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जमेगी जोड़ी, जल्द शुरू होगी 'हीरो नंबर 1' की शूटिंग
क्या है खबर?
जगन शक्ति के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हीरो नंबर 1' पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी बनेगी और 'बागी 2' के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है।
बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि निर्देशक ने अन्य परियोजनाओं के चलते इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, लेकिन इस अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।
खुद निर्देशक ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
रिपोर्ट
जुलाई में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में जगन ने बताया कि 'हीरो नंबर 1' निश्चित रूप से बन रही है और फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी।
जगन ने बताया कि पूरी टीम फिल्म के लिए तैयार और काफी उत्साहित हैं।
बता दें, 'हीरो नंबर 1' में पहले टाइगर की जोड़ी अभिनेत्री सारा अली खान के साथ बनने वाली थी, लेकिन अभिनेत्री ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।
इसके बाद निर्माताओं ने दिशा को कास्ट किया।
बड़े मियां छोटे मियां
'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे टाइगर
मौजूदा वक्त में टाइगर अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे।
सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां 2' ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी।
फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।