
टाइगर श्रॉफ का डबल धमाका, 'बागी 4' और 'हीरोपंति 2' का किया ऐलान
क्या है खबर?
इन दिनों ऐसा लग रहा है कि निर्माता-निर्देशक फ्रेंजाइजी या सीक्वल फिल्मों के साथ ही अपने प्रयोगों को दर्शकों के बीच पेश करने की मूड में हैं।
टाइगर श्रॉफ भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। 'बागी' फ्रेंचाइजी में उनके अलग जलवे रहे हैं। अब उनकी इसी फिल्म की चौथी किश्त बनाने की तैयारी हो रही है।
टाइगर ने खुद इस फिल्म का ऐलान किया है। इसके अलावा 'हीरोपंति 2' पर भी काम चल रहा है।
ऐलान
टाइगर ने किया दोनों फिल्मों का ऐलान
लॉकडाउन के बाद जहां एक ओर सभी फिल्मों पर फिर से काम शुरू होने लगा है, वहीं टाइगर भी जल्द ही काम पर लौटने के लिए उत्साहित हैं।
टाइगर ने अपनी इन दोनों फिल्मों का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दो फ्रेंचाइजी, एक इमोशन! 'हीरोपंति 2' और 'बागी 4'। 'हीरोपंति 2' की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।, 'बागी 4' की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। एक बार फिर मेरे मेंटर साजिद नाडियाडवाला सर के साथ।'
ट्विटर पोस्ट
टाइगर ने किया ट्वीट
Two franchises, one emotion! #Heropanti2 #Baaghi4 🔥 #Heropanti2 filming soon #Baaghi4 details to follow soon
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 28, 2020
Yet another one with my Mentor #SajidNadiadwala Sir! ✨ @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @NGEMovies
लॉकडाउन
लॉकडाउन के कारण तय समय पर नहीं हो पाई 'हीरोपंति 2' की शूटिंग
गौरतलब है कि टाइगर अपने काम की शुरुआत 'हीरोपंति 2' से करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर, 2020 में शुरू कर दी जाएगी।
पहले यह फिल्म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग ही तय समय पर शुरू नहीं हो पाई।
दूसरी ओर 'बागी' फ्रेचाइजी की तीसरी किश्त लॉकडाउन से कुछ दिन पहले 6 मार्च, रिलीज हुई थी। जो औसत कमाई ही कर पाई।
शूटिंग
25 देशों में की जाएगी दोनों फिल्मों की शूटिंग
'बागी 4' की बात करें तो पिछली तीनों फिल्मों की तरह इस बार भी इसका निर्देशन अहमद खान ही करने वाले हैं। जबकि साजिद खान फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
इस फ्रेंचाइजी के एक्शन सीन्स को खास तौर पर पसंद किया जाता है। ऐसे में 'बागी 4' पर और अधिक मेहनत की जाएगी। इसे और बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि टाइगर इन दोनों फिल्मों की शूटिंग कुल 25 देशों में करने वाले हैं।
जानकारी
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं टाइगर
टाइगर की फिल्मों की बात करें तो 'हीरोपंति 2' और 'बागी 4' के अलावा पिछले काफी समय से वह सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही अगली फिल्म 'रैम्बो' को लेकर भी चर्चा में हैं। हालांकि, इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है।