बॉलीवुड फिल्मों के ये गाने सिखाते हैं जीवन का महत्वपूर्ण सबक, जरुर सुनें
आजकल की बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे गाने होते हैं, जिनका मतलब समझ में ही नहीं आता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले की फिल्मों में जो गाने होते थे, उनका कुछ मतलब होता था। वो गाने न केवल सुनने में अच्छे लगते थे, बल्कि आपको जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें भी बताते थे। आज हम आपको पांच ऐसे ही गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं। आइए जानें।
मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया: हम दोनों (1961)
अमरजीत और विजय आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम दोनों' के गाने 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' को मोहम्मद रफी ने गाया है। यह गाना हमें सिखाता है कि जीवन में कितनी भी मुश्किलें हों उसका सामना बिना परेशान हुए करना चाहिए। इस तरह आपकी परेशानी भी दूर हो जाती है और आपका जीवन भी अच्छे से चलता रहता है। हालांकि, आजकल के युवाओं में इस भावना का अभाव देखा जा सकता है।
कुछ तो लोग कहेंगे: अमर प्रेम (1972)
शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित फिल्म 'अमर प्रेम' का गाना 'कुछ तो लोग कहेंगे' लोगों की सोच को दर्शाता है। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है। यह गाना बताता है कि हमारे आस-पास रहने वाले कुछ लोग हमेशा कुछ न कुछ कहते ही हैं। अगर आप अच्छा करेंगे तब भी वो कहेंगे, अगर आप बुरा करेंगे तब भी वो कहेंगे और अगर आप कुछ नहीं करेंगे तब भी वो कहेंगे। इसलिए ऐसे लोगों की परवाह नहीं करनी चाहिए।
जिंदगी के सफर में: आप की कसम (1974)
जे. ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित फिल्म 'आप की कसम' का गाना 'जिंदगी के सफर में' बेहतरीन गाना है। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है। यह गाना हमें बताता है कि जीवन में जो समय बीत जाता है, वो दोबारा नहीं आता है। इसलिए हमें अपने समय का भरपूर आनंद हुए चतुराई से इस्तेमाल करना चाहिए। ये गाना आप जरुर सुनें और इसके मतलब को समझकर अपने जीवन में लागू करें। यकीनन आपका जीवन बेहतर हो जाएगा।
आनेवाला पल जानेवाला है: गोलमाल (1979)
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'गोलमाल' का गाना 'आनेवाला पल जानेवाला है' एक बेहतरीन गाना है। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है। यह गाना हमें बताता है कि समय कभी नहीं ठहरता है। समय बहुत तेजी से चलता है, इसलिए हमें जो भी समय मिला है उसका अच्छे से और पूरा इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपने यह गाना अब तक नहीं सुना है, तो जरुर सुनिए और गाने के संदेश को अपनाइए। यकीनन आपका जीवन बदल जाएगा।
जिंदगी की यही रीत है: मिस्टर इंडिया (1987)
शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का 'जिंदगी की यही रीत है' गाना जीवन का संदेश देता है। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है। यह गाना हमें बताता है कि जीवन हार-जीत, खुशी-गम और आंसू-हंसी का मिला-जुला मिश्रण है। जीवन में हार के बाद जीत मिलती है, गम के बाद खुशी आती है और आंसू के बाद हंसी का आना तय है। इसलिए व्यक्ति को वर्तमान परिस्थिति के लिए बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए।