Page Loader
टाइगर और कृति की 'हीरोपंती' को 9 साल पूरे, सब्बीर खान ने साझा की अनदेखी तस्वीरें 
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की 'हीरोपंती' को 9 साल पूरे (तस्वीर: इंस्टा/@sabbir24x7)

टाइगर और कृति की 'हीरोपंती' को 9 साल पूरे, सब्बीर खान ने साझा की अनदेखी तस्वीरें 

May 23, 2023
03:37 pm

क्या है खबर?

2014 को आई फिल्म 'हीरोपंती' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा भरपूर प्यार मिला था। इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन अहम भूमिकाओं में थे। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास थी क्योंकि 'हीरोपंती' के जरिए टाइगर और कृति ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। आज (23 मई) फिल्म 'हीरोपंती' ने अपनी रिलीज के 9 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अब निर्माता सब्बीर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

पोस्ट

सब्बीर ने लुटाया प्यार

सब्बीर ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इतने सालों के बाद भी हमारी फिल्म और इसके दो चमकते सितारों को मिल रहे प्यार को देखकर हमेशा खुशी होती है। चमकते रहो। उनके पहले स्क्रीन टेस्ट की दो तस्वीरें साझा कर रहा हूं और हमेशा उन सभी के लिए धन्यवाद जो इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा थे।' अब 9 साल बाद कृति और टाइगर की जोड़ी फिल्म 'गणपत' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें