LOADING...
विदेश में एक दिन पहले ही रिलीज होगी सलमान खान की 'टाइगर 3'- रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले रिलीज होगी 'टाइगर 3'

विदेश में एक दिन पहले ही रिलीज होगी सलमान खान की 'टाइगर 3'- रिपोर्ट

Nov 01, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की 'टाइगर 3' आने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार है। इस साल जनवरी में जब 'पठान' में सलमान 'टाइगर' बनकर आए, तो उनके प्रशंसक रोमांचित हो उठे। अब फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है। इसे देखते हुए विदेश में फिल्म के एक दिन पहले ही रिलीज करने की योजना है।

खबर

कहां कब रिलीज होगी फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में 'टाइगर 3' 11 नवंबर को रिलीज की जाएगी। विदेश में दिवाली का खासा असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों में फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग हुई है। लॉस एंजेलिस में पहला शो सुबह 8:30 बजे, न्यूयॉर्क में 11:30 बजे शुरु होगा। फिल्म दुबई में फिल्म शाम 7:30 बजे शुरु होगी। ब्रिटेन में दोपहर 3:30 और बाकी यूरोप में शाम 4:30 बजे से फिल्म का शो शुरू किया जाएगा।

समय 

भारत में दिवाली के दिन रिलीज होगी फिल्म

ये सभी शो भारतीय समयानुसार 11 नवंबर को रात 9 बजे के हिसाब से रखे गए हैं। भारत में फिल्म 12 नवंबर यानी कि दिवाली के दिन रिलीज होगी। भारत में फिल्म के शो सुबह 7 बजे से चलाए जाएंगे। इसकी एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी। 'टाइगर 3' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में उत्तर से दक्षिण तक, सलमान के प्रशंसक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म 

फिर जमेगी सलमान-कैटरीना की जोड़ी

फिल्म में एक बार फिर से सलमान, जासूस अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर के किरदार में एक्शन करते नजर आएंगे। उनके साथ पाकिस्तानी जासूस जोया के किरदार में कैटरीना कैफ की जोड़ी जमेगी। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन बने नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2012 में 'एक था टाइगर' आई थी। इसके बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है' में दोनों का रोमांस और एक्शन देखने को मिला था।

स्पाई यूनिवर्स

स्पाई यूनिवर्स की कहानी आगे बढ़ाएगी 'टाइगर 3'

'टाइगर 3' में शाहरुख खान 'पठान' बनकर कैमियो करेंगे। दरअसल, दोनों फिल्में यशराज फिल्म्स की महत्वाकांक्षी 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा हैं। इस यूनिवर्स में ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी शामिल होगी। इसके अलावा महिला जासूस पर आधारित फिल्म की भी चर्चा है, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की भी घोषणा हो चुकी है, जिसमें शाहरुख और सलमान एक-दूसरे से भिड़ते नजर आने वाले हैं।

पोल

आपको स्पाई यूनिवर्स की किस फिल्म का इंतजार है?