'टाइगर 3' के लिए मुंबई में बनेगा तुर्की के शहर का सेटअप, जानिए क्या है प्लानिंग
क्या है खबर?
सलमान खान की 'टाइगर' सीरीज के तीसरे पार्ट 'टाइगर 3' की तैयारियां जोरों पर हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई-नई खबरें सामने आ रही हैं।
ताजा खबरों की मानें तो अब इस फिल्म के निर्माता मुंबई के एसआरपीएफ ग्राउंड में तुर्की के शहर का सेट तैयार करेंगे।
सलमान के किरदार टाइगर और कैटरीना कैफ के किरदार जोया को जबरदस्त बनाने के लिए धांसू प्लान बनाया गया है।
'टाइगर 3' को लेकर और क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
तैयारी
अप्रैल के पहले हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा सेट
स्पॉटबॉय में छपी खबर की मानें तो फिल्म के निर्देशक एक्शन दृश्यों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।
इसी के चलते फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइन टीम मुंबई में तुर्की के शहर का एक बड़ा सेटअप डिजाइन कर रही है।
सेट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते तक यह सेट बनकर तैयार हो जाएगा।
इसके बाद जून में फिल्म की टीम दुबई और इंस्ताबुल में शूट शुरू करेगी।
जानकारी
'टाइगर' सीरीज की पिछली दोनों फिल्में थीं बॉक्स ऑफिस पर हिट
'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे।
इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इसके बाद 2017 में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थी। यह भी सुपरहिट हुई थी।
अब 'टाइगर 3' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।
पहली दो फिल्मों की तर्ज पर उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी।
स्तर
'वार' और 'पठान' को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में 'टाइगर'
योजना के मुताबिक यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनने जा रही है।
इसका बजट लगभग 350 करोड़ रखा गया है। इसके एक्शन सीन को वास्तविक जगहों पर विदेशों में फिल्माया जाना है।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म 'वार' और 'पठान' को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में है।
इस फिल्म में सलमान को दो लुक में देखा जाएगा। एक क्लीन शेव वाले 'एक था टाइगर' के लुक में और दूसरे 'टाइगर जिंदा है' के लुक में।
ट्रेनिंग
एक्शन सीन के लिए स्ट्रिक्ट डाइट पर चल रहे सलमान
इस समय सलमान स्ट्रिक्ट डाइट पर चल रहे हैं। जिम में भी उनका जरूरत से ज्यादा वक्त बीत रहा है।
सलमान ने पहली बार पार्कर ट्रेनिंग ली है। इस ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कई नई टेक्नीक सीखी हैं।
निर्माताओं ने कैटरीना के लिए भी कई एक्शन सीन तैयार रखे हैं। उन्हें भी सलमान संग कई हैरतअंगेज स्टंट करने होंगे।
मेकर्स भी दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के VFX भी शानदार और विश्वसनीय लगने वाले हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं सलमान और कैटरीना की आने वाली फिल्में
सलमान इन दिनों फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दिशा पाटनी नजर आएंगी।
'कभी ईद कभी दिवाली' में भी सलमान पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। सलमान, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ कैटरीना, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'फोन भूत' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।