Page Loader
कमल हासन ने मणिरत्नम को दी जन्मदिन की बधाई, अनदेखी तस्वीर साझा कर लिखा खास नोट
कमल हासन ने मणिरत्नम को दी जन्मदिन की बधाई (तस्वीर: एक्स/@ikamalhaasan)

कमल हासन ने मणिरत्नम को दी जन्मदिन की बधाई, अनदेखी तस्वीर साझा कर लिखा खास नोट

Jun 02, 2025
12:55 pm

क्या है खबर?

तमिल सुपरस्टार कमल हासन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है। यह फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब हासन ने मणिरत्नम के 69 साल पूरे होने पर निर्देशक को जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मणिरत्नम के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने बेहद खास नोट लिखा है।

नोट

हासन ने मणिरत्नम को बताया अपना दोस्त

हासन ने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 'नायकन' से 'ठग लाइफ' तक, हमने समय के साथ एक लंबी यात्रा तय की है। हम न केवल सहकर्मी हैं, बल्कि दोस्त, परिवार, एक साथ सपने देखने वाले और सिनेमा के छात्र भी हैं। आपके पास एक ऐसा दिमाग है जिसके बारे में सोचकर मैं हैरत में पड़ जाता हूं। एक आत्मा जो कुछ लोगों की तरह फिल्म की भाषा से गहराई से जुड़ी हुई है। हमेशा के लिए आपके दोस्त, कमल हासन।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर