तृप्ति डिमरी के अश्लील डांस पर भड़के लोग, बोले- वाहियात! ऐसी कौन-सी मजबूरी आ गई थी?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने तृप्ति डिमरी को रातों-रात स्टार बना दिया। हालांकि, पर्दे पर उन्होंने अपनी मौजूदगी का अहसास तो 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों से भी कराया, लेकिन उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाली फिल्म 'एनिमल' ही थी। इसके बाद इंडस्ट्री में तृप्ति की मांग बढ़ गई और उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हालांकि, अब तृप्ति ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
गाने के एक स्टेप पर तृप्ति के डांस से नाराज हुए लोग
तृप्ति जल्द ही फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी। फिल्म में उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है। हाल ही में इस फिल्म का नया गाना 'मेरे महबूब' रिलीज हुआ। तृप्ति को लगा होगा कि इस डांस नंबर से उनकी प्रशंसकों की तादाद में इजाफा होगा, लेकिन उल्टा लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग गाने का एक स्टेप देख तृप्ति के साथ-साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं।
कोरियोग्राफर को जेल में डालने की मांग
'मेरे महबूब' के एक स्टेप पर तृप्ति जमीन पर लेटकर अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं। एक यजूर ने एक्स पर लिखा, 'तुम इतनी गिर गई?' एक ने लिखा, 'ऐसी कौन-सी मजबूरी आ गई थी?' एक लिखते हैं, 'कोरियोग्राफर को जेल में डाल देना चाहिए। वो क्या करवाना चाह रहा है।' दूसरे ने लिखा, 'हम देखने तक में शर्म आ रही।' एक लिखते हैं, "बहुत वाहियात। क्या बकवास है? उसकी महिलाओं को लेकर क्या सोच हाेगी, जिसने ये स्टेप करवाया।'
यहां देखिए क्लिप
यूजर का पोस्ट
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को होगी रिलीज
'मेरे महबूब' को शिल्पा राव और सचेत टंडन ने मिलकर गाया है, वहीं इस गाने के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'तुम जो मिले हो' रिलीज हुआ था। हालांकि, यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
तृप्ति की आने वाली दूसरी फिल्में
तृप्ति के हाथ में फिलहाल कई फिल्में हैं। वह कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग बसु संभाल रहे हैं और निर्माता भूषण कुमार हैं। वह करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में तृप्ति की जोड़ी अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बनी है। विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म भी तृप्ति के पास है, जिसमें शाहिद कपूर उनके जोड़ीदार होंगे।