'उरी' के आगे फीकी पड़ी 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', जानें किसने कितना किया कलेक्शन
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं।
एक सच्ची घटना पर आधारित 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' तो दूसरी संजय बारू की किताब पर आधारित 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', जिसमें यूपीए के कार्यकाल को दिखाया गया है।
रिलीज़ से पहले 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' कई विवादों में घिर गई थी।
बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। पहले दिन कमाई के मामले में 'उरी', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से आगे निकल गई।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'उरी' ने अब तक की Rs. 8.20 करोड़ की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज़ के पहले दिन 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने करीब Rs. 4.50 करोड़ की कमाई की है।
वहीं विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत हुई और इस फिल्म ने पहले दिन Rs. 8.20 करोड़ की कमाई कर ली है।
कहा जा रहा है कि विक्की की फिल्म 'उरी' वीकेंड में Rs. 15 से 20 करोड़ की कमाई कर सकती है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी 'उरी' के कमाई की जानकारी
#2019 begins with a bang... #UriTheSurgicalStrike embarks on a flying start... Should witness growth on Day 2 and Day 3... Fri ₹ 8.20 cr. India biz. #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
जानकारी
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' सच्ची घटना पर है आधारित
'उरी' में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इसकी कहानी 8 सितम्बर, 2016 को उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है।
बजट
1,300 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'
दोनों फिल्मों की लागत की बात करें तो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' लगभग Rs. 23 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' Rs. 25 करोड़ के बजट में बनाई गई है।
अनुपम की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म भारत में 1,300 स्क्रीन पर रिलीज़ की गई है, जबकि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 800 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है।
ऐसे में उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में इस वीकेंड तक अपनी लागत निकाल लेंगी।
ट्विटर पोस्ट
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने की Rs. 4.50 करोड़ की कमाई
#TheAccidentalPrimeMinister picked up from evening shows onwards... Records decent numbers on Day 1... Fri ₹ 4.50 cr. India biz. #TAPM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
रिव्यू
'उरी' को मिल रहे अच्छे रिव्यू
रिव्यू की बात करें तो संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को काफी धीमी शुरुआत मिली, वहीं क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं।
दूसरी तरफ फिल्म समीक्षकों और दर्शकों ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को खूब पसंद किया है। खासकर विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में 'उरी' बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार सकती है।