ये है ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रहा था ऐसा हाल
ऐश्वर्या राय हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म 'और प्यार हो गया' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल', 'मेला', 'जोश', 'हमारा दिल आपके पास है', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'मोहब्बतें', 'देवदास' और अन्य शामिल हैं। इनसे अलग क्या आप ऐश्वर्या के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम जानते हैं?
ऐश्वर्या से पहले निर्माताओं ने प्रियंका चोपड़ा से किया था संपर्क
ऐश्वर्या की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम 'उमराव जान' है, जो 3 नवंबर, 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जेपी दत्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या की जोड़ी उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ बनी थी। 'उमराव जान' में अमीरन की भूमिका निभाने के लिए ऐश्वर्या से पहले निर्माताओं ने प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी फिल्म
'उमराव जान' ने भारत में महज 7.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये बताया जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म का इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा कि निर्देशक दत्ता ने अपनी अगली फिल्म 'पलटन' (2018) को बनाने में 12 साल लगा दिए। हालांकि, इस युद्ध ड्रामा को भी दर्शकों ने नकार दिया। दत्ता अब 'बॉर्डर 2' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, वह केवल फिल्म का निर्माण करेंगे।