स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने की है सबसे अधिक कमाई
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर या उसके आसपास कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस साल 'खेल खेल में', 'स्त्री 2' और 'वेदा', जैसी 3 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं। ऐसे में तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आइए हम आपको उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज हुई और सबसे ज्यादा कमाई करने में सफल रही।
'गदर 2' ने स्वतंत्रता दिवस पर कमाए थे 55 करोड़ रुपये
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर 2' ने अधिक कमाई की है। यह फिल्म पिछले साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी और इसने पहले दिन 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। रिलीज के पांचवें दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पर 'गदर 2' ने 55 करोड़ रुपये कमाए थे। 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी
'गदर 2' में सनी की जोड़ी अमीषा पटेल के साथ बनी है। उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा और सिमरत कौर भी फिल्म का हिस्सा हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की दूसरी किस्त है। 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। 'गदर' और 'गदर 2' की सफलता के बाद अब दर्शक 'गदर 3' का इंतजार कर रहे हैं।