आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में होगा इन ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र, ऐसी होगी कहानी!
आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी हैं। पिछले कुछ वर्षों में आमिर ने कुछ ऐसी शानदार फिल्में दी हैं जिनमें समाज के लिए बहुत कुछ ज्ञानवर्धक कंटेंट था। हाल ही में मार्च में अपने जन्मदिन पर आमिर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म का नाम 'लाल सिंह चड्ढा' होगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसी कुछ ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया जाएगा जिसने देश का चेहरा बदल दिया।
फिल्म में होगा ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ''लाल सिंह चड्ढा' सिर्फ फिल्म नहीं होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि पिछले कुछ सालों में भारत में क्या हुआ जैसा कि 'फॉरेस्ट गंप' में अमेरिका के बारे में दिखाया गया था।"
फिल्म में राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का होगा जिक्र- सोर्स
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ''लाल सिंह चड्ढा' में वीफीएक्स की मदद से महत्तवपूर्ण राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा।" रिपोर्ट के अनुसार, "इसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस, मौजूदा राजनीतिक परिवेश और मोदी सरकार के घटन को भी दिखाया जाएगा।" सोर्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर अद्वैर चंदन और आमिर इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि राजनीतिक घटनाओं को दिखाने की वजह से फिल्म को किसी तरह की कंट्रोवर्सी ना झेलना पड़े।
साल 2015 में विवादों में घिरा था आमिर का असहिष्णुता वाला बयान
मालूम हो कि साल 2015 में एक समारोह में आमिर ने कहा था कि, देश में पिछले कुछ महीनों से असहिष्णुता का माहौल बना हुआ है। उनकी पत्नी किरण काफी डरी हुई हैं और वह बच्चों को लेकर देश छोड़ना चाहती हैं। आमिर का यह बयान विवादों में घिरा था और उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म में भी किसी तरह के कंटेंट को लेकर आमिर किसी चिंगारी को न्योता ना दे दें।
आमिर के अपोजिट फिल्म में दिखेंगी करीना- रिपोर्ट्स
'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो इससे जुड़ी एक रिपोर्ट आई थी जिसमेें कहा गया था कि फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी। कहा गया था कि आमिर के लव इंटरेस्ट के तौर पर करीना दिखाई देंगी।
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक होगी 'लाल सिंह चढ्ढा'
जानकारी के लिए बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी। पैरामाउंट से फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे जा चुके हैं। फिल्म को रॉबर्ट जेमेक्किस ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी 'फॉरेस्ट गम्प' नामक नॉवेल पर आधारित थी। 'फॉरेस्ट गम्प' में टॉम हैंक्स, रॉबिन राइट, गेरी सिनिसि, माइकेलटी विलियमसन और सैली फील्ड अहम किरदारों में थीं। इसके हिंदी रीमेक में आमिर, टॉम के फॉरेस्ट गम्प वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे।