#BirthdaySpecial: आमिर खान की पांच क्वालिटी जो उन्हें बनातीं हैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 मार्च, 1965 को आमिर का जन्म मुंबई में हुआ था। आमिर ने साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से करियर की शुरुआत की थी। आमिर अपने फिल्मी करियर में लगभग हर तरह का रोल निभा चुके हैं। तो आइए, आमिर के जन्मदिन पर हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन क्वालिटी के बारे में बताते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
आमिर के लिए उम्र महज एक नंबर
50 की उम्र का आंकड़ा पार करने के बावजूद भी आमिर आज काफी फिट दिखते हैं। आमिर की फिटनेस आज भी किसी यंग हीरो से कम नहीं है। उन्हें देखकर उनकी उम्र पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है और मुंह से बस यही निकलता है कि आमिर के लिए उम्र महज एक नंबर है। वह अपने फैन्स को लगातार फिट रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनके फिट रहने की आदत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
आमिर को चैलेंज पसंद
आमिर अपनी फिल्मों के हर एक किरदार को चैलेंज की तरह लेते हैं और उस चैलेंज को पूरा करने में जी-जान से लग जाते हैंं। हर फिल्म के लिए वो अपने किरदार पर गहरी रिसर्च करते हैं, स्क्रिप्ट को लगभग तीन महीने तक कई बार पढ़ते हैं। डायरेक्टर किरदार के माध्यम से क्या कहना चाह रहा है उसे समझ कर चैलेंज एक्सेप्ट कर फिर तैयारियों में जुट जाते हैं और उसमें खरे भी उतरते हैं।
फीस की बजाय प्रॉफिट शेयरिंग पर रखते हैं यकीन
आमिर खान फिल्म में फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग पर यकीन करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर फिल्म के प्रॉफिट में 70% हिस्सा लेते हैं। यही वजह है कि आमिर बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं।
डेडिकेशन के साथ करते हैं रोल
आमिर एक ऐसे अभिनेता हैं जो फल्मों में लगभग हर तरह के किरदार निभा चुके हैं। फिल्म में 22 साल की उम्र के छात्र का किरदार निभाना हो या पहलवान का या फिर टीचर का। आमिर हर एक रोल को डेडिकेशन के साथ करते हैं। 'थ्री इडियट्स' में आमिर ने छात्र का किरदार निभाने के लिए कई महीनों तक क्लासेस ली थीं। वहीं, 'गजनी' और 'दंगल' में आमिर ने अपने रोल के हिसाब से वजन बढ़ाया और घटाया था।
'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हैं आमिर खान
आमिर को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है। वह बहुत ही चुनिंदा और सधा हुआ काम करना पसंद करते हैं। आमिर एक साल में एक ही फिल्म करने में यकीन करते हैं। उनके द्वारा निभाया हर किरदार दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ देता है। बॉलीवुड में 100, 200 और 300 करोड़ रुपये का संस्थापक आमिर खान को ही माना जाता है। इसकी शुरुआत 'गजनी' के साथ हुई थी, अब सफर 'दंगल' तक पहुंच चुका है।
अच्छे अभिनेता के साथ-साथ हैं मनी माइंडेड
आमिर अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ मनी माइंडेड भी हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है अपनी फिल्म को चाइना में रिलीज़ करने का आइडिया देना। आमिर की फिल्म 'थ्री इडियट्स' सबसे पहले चाइना में रिलीज़ की गई थी, जिसने वहां भी अच्छी कमाई की थी।