
दीपिका सहित इन चार बड़े स्टार्स की इस साल नहीं रिलीज़ होगी कोई फिल्म, जानें कारण
क्या है खबर?
साल 2019 में तीन महीने के भीतर ही हमें अब तक कई अच्छी फिल्में देखने को मिल चुकी हैं।
इस साल विक्की कौशल की 'उरी', आलिया भट्ट की 'गली बॉय', अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की 'बदला' तो पिछले हफ्ते अक्षय कुमार की 'केसरी' ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है।
इसके बाद कई और अच्छी फिल्में हैं जो इसी साल रिलीज़ के लिए तैयार हैं।
लेकिन कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी एक भी फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी।
सिनेमाघर
इन बड़े सितारों की एक भी फिल्में इस साल नहीं होंगी रिलीज़
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आमिर खान और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारों की इस साल एक भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगी।
बता दें कि ऐसा नहीं है कि इन सितारों को फिल्में ऑफर नहीं हुई, बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस समय उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं।
तो एक-एक करके आपको बताते हैं कि इस साल इन सितारों ने अपने आपको सिनेमाघरों से क्यों दूर कर रखा है।
SRK
इन प्रोडेक्ट्स में दिखेंगे शाहरुख
शाहरुख ने राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' छोड़ दी है।
'ज़ीरो' की असफलता के बाद शाहरुख को इस प्रोजेक्ट पर काम करना सही नहीं लगा। बता दें दोनों ही फिल्मों का स्पेश कनेक्शन है।
रिपोर्ट्स यह भी हैं कि शाहरुख ने संजय लीला भंसाली की फिल्म साइन की है जो अगले दो सालों में रिलीज़ होगी।
वहीं, शाहरुख की 'डॉन 3' के मेकर्स से भी बातचीत चल रही है। इन कारण वह सिनेमाघरों में दिखाई नहीं देंगे।
दीपिका पादुकोण
'छपाक' से बतौर प्रोड्यूसर दीपिका कर रहीं डेब्यू
जनवरी, 2018 में दीपिका, 'पद्मावत' में दिखाई दीं थीं। इसके बाद उन्होंने पूरा साल अपनी शादी की तैयारियों को दिया।
गौरतलब है कि नवंबर, 2018 में दीपिका और रणवीर की शादी हुई थी।
इसके बाद उम्मीद थी कि वह 2019 में बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। लेकिन उनकी फिल्म 'छपाक', 2020 में रिलीज़ होगी।
दीपिका इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही हैं इसलिए वह अपने इस प्रोजेक्ट पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
आमिर खान
'लाल सिंह चढ्ढा' की तैयारियों में जुटे आमिर
आमिर के लिए यह कोई नया नहीं है कि वह साल में किसी भी फिल्म में थियेटर में दिखाई ना दें।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी फिल्म की तैयारियों में दिलों-जान से लग जाते हैं, उसमें भले ही कितना भी समय लगे।
ज्ञात हो आमिर ने 'दंगल' को पूरा करने में दो साल लिया था। आमिर अब अपने अगले प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चढ्ढा' की तैयारियों में जुट गए हैं।
फिल्म अक्टूबर से फ्लोर पर जाएगी और अगले साल रिलीज़ होगी।
विराट-अनुष्का
पति के साथ वक्त बिता रहीं हैं अनुष्का
अनुष्का की पिछले साल तीन बड़ी फिल्में 'परी', 'सूई धागा' और 'ज़ीरो' रिलीज़ हुईं थीं।
उन्होंने 'ज़ीरो' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है। ऐसी रिपोर्ट्स भी नहीं हैं जिसमें यह कहा जा रहा हो कि उनकी किसी फिल्म के लिए बातचीत चल रही हो।
फिलहाल वह अपने पति के साथ क्वालिटी समय बिताते स्पॉट की जा रही हैं। शादी के बाद वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वह विराट कोहली के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाईं थीं।