Page Loader
अब तक किन सितारों ने संभाली है 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी?
अब तक इन सितारों ने होस्ट किया 'कौन बनेगा करोड़पति' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchan)

अब तक किन सितारों ने संभाली है 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी?

May 22, 2025
06:18 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने जाने कितनों की किस्मत बदली है। इस शो ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के अब तक 16 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब प्रशंसक इस क्विज शो के नए सीजन का इंतजार रहे हैं। खबर है कि 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की मेजबानी सलमान खान करेंगे। आइए जानें 'कौन बनेगा करोड़पति' को आज तक किस-किस ने होस्ट किया है।

मेजबानी

अमिताभ बच्चन हैं इस शो की जान

'कौन बनेगा करोड़पति' का जिक्र हो और अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने साल 2000 में शुरू हुए पहले सीजन से लेकर अब तक इस शो के केवल एक सीजन को छोड़कर सभी सीजन होस्ट किए हैं। अमिताभ की गंभीर आवाज, तजुर्बा और शालीनता ने इस शो को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। साल 2007 में 'KBC' के तीसरे सीजन को अमिताभ की बजाय शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

कारण

अमिताभ ने तीसरा सीजन क्यों नहीं किया होस्ट?

साल 2007 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे सीजन के दौरान अमिताभ की तबीयत थोड़ी खराब थी, जिसके चलते इस सीजन की मेजबानी किंग खान ने की। बिग बी के ना होने की वजह से उस वक्त शो की TRP थोड़ी प्रभावित हुई, जिसके बाद चौथे सीजन में अमिताभ की वापसी हुई। अब खबर है कि 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को सलमान होस्ट कर सकते हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।