ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे विलेन, अपने किरदारों से फिल्मों को दिलाई सफलता
अगर फिल्मों में विलेन ही न तो हीरो कभी हीरो बन ही नहीं पाएगा। वहीं, ऐसी कहानियां बोरिंग ही लगेंगी जिसमें सिर्फ प्यार और अच्छाई दिखे। ऐसे में मेकर्स के लिए यह जरूरी हो जाता है कि विलेन भी हीरो जितना ही ताकतवार हो। वहीं, कुछ फिल्मों में तो विलेन हीरो पर भारी पड़ते दिखते हैं। आज हम आपके सामने इंडस्ट्री के सबसे महंगे विलेन्स की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म को लोकप्रियता दिलवाई।
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय 2018 में रिलीज हुई फिल्म '2.0' में उन्हें ताकतवर विलन का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनका सामना दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत से था। फिल्म में अक्षय ने बेहद खूबसूरती ने अपनी भूमिका को निभाया था, रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए उन्हें 80 करोड़ रुपये फीस मिली था। यह फिल्म करीब 570 करोड़ रुपये के मेगाबजट में तैयार की गई थी। वहीं, दुनियाभर में इसने करीब 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह उन कलाकरों में से एक हैं जो अपने किरदार में पूरी तरह से खुद को ढाल लेते हैं। 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को भी उतनी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा की आज भी दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थकते। हालांकि, उन्होंने इसके लिए अच्छी खासी फीस भी ली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए रणवीर को सात-आठ करोड़ रुपये मिले थे।
संजय दत्त
बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त जब 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निपथ' में कांचा चीना के रूप में विलेन की भूमिका में नजर आए तो दर्शकों की नजरें उन पर से हट ही नहीं पाईं। उनके इस किरदार को ही नहीं, बल्कि लुक को भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई। दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदे भी थीं। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने करीब छह करोड़ रुपये फीस ली थी।
सोनू सूद
आज रियल लाइफ में बेशक सोनू सूद लोगों के लिए एक हीरो बन चुके हैं, लेकिन पर्दे पर वह ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका में ही नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड में उन्हें खास लोकप्रियता 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' से हासिल हुई थी। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट विलेन के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। सोनू सूद फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने के लिए करीब 2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी हर तरह की भूमिका पर्दे पर निभाने के लिए माहिर हैं। हालांकि, खासतौर पर उनके विलेन के अंदाज को सराहा गया है। वह 'सत्याग्रह', 'बागी 2', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों में बेहद खूबसूरती ने विलेन की भूमिका पर्दे पर निभा चुके हैं। जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने काफी पसंद भी किया। बता दें कि मनोज विलेन के किरदार के लिए करीब एक से 1.5 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं।