
इन स्टार किड्स ने फ्लॉप एक्टिंग के बावजूद आउटसाडर्स को दी मात, जीता बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड
क्या है खबर?
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से चर्चा का विषय रहा है।
हालांकि, शायद पहले फिल्मी हस्तियां इस पर खुलकर बात करने में झिझक महसूस करती थीं, लेकिन अब वक्त काफी बदल गया है। हालांकि, अब भी कई सितारों को नेपोटिज्म का फायदा हो रहा है।
दरअसल, आज हम आपके सामने उन स्टार किड्स की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फ्लॉप एक्टिंग के बावजूद आउटसाइडर्स को पछाड़ बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीता।
जानिए कौन से हैं वह स्टार किड्स।
#1
तारा सुतारिया और अंकिता लोखंडे को पछाड़ अनन्या पांडे ने जीता अवॉर्ड
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने बॉलीवुड में कदम रखा था। जबकि इसी साल टीवी की मंझी हुई अदाकारा अंकिता लोखंडे ने भी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' बॉलीवुड में अभिनय करियर शुरु किया था।
दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं।
फिर भी फिल्मफेयर ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या को बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से सम्मानित किया, जबकि तारा सिर्फ नॉमिनेशन तक पहुंचीं।
#2
सारा अली खान और राधिका मदान
अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केदारनाथ' से की थी।
इसी साल छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा राधिका मदान ने भी फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में राधिका के अभिनय को काफी सराहा भी गया।
हालांकि, सारा को फिल्मफेयर ने बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से सराहा। IIFA ने भी उन्हें स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया।
#3
सूरज पंचोली और विक्की कौशल
2015 में अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज ने फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
इसी साल में अभिनेता विक्की कौशल फिल्म 'मसान' लीड एक्टर के तौर पर दिखे। इस फिल्म की कहानी और विक्की के अभिनय को समीक्षकों और दर्शकों से खूब सराहना मिली।
हालांकि, जीत की ट्रॉफी तो सूरज पंचोली के हाथ ही आई। बेस्ट मेल डेब्यू के लिए उन्हें स्टारडस्ट और फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
#4
तुषार कपूर और आर माधवन
जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से की थी।
इसी साल टीवी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मंझे हुए कलाकार आर माधवन ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में लीड एक्टर के तौर पर कदम रखा था। माधवन ने अपने अभिनय से एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बनाया।
हालांकि, बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड तुषार को दिया गया।
#5
करीना कपूर खान और अमीषा पटेल
करीना ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसी साल अमीषा पटेल ने भी फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना करियर शुरु किया था।
जहां एक ओर इस फिल्म में अमीषा की मासूमियत और बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार की नई पीढ़ी करीना कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं।
इसके बावजूद फिल्मफेयर ने करीना को ही फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया।