बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं ये दक्षिण भारतीय फिल्में
फिल्मी इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में कॉपी करने का चलन काफी बढ़ गया है, जिसके लिए आमतौर पर 'प्रेरित' शब्द का इस्तेमाल होता है। गानों के अलावा कई फिल्मों का रीमेक भी दर्शकों के सामने पेश किया गया है। अब तक हमने कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में देखी हैं जो दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक हैं। हालांकि, आज हम आपके सामने उन फिल्मों पर चर्चा कर रहे हैं जो बॉलीवुड से प्रेरित होकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में बनाई गई हैं।
मुन्नाभाई MBBS - शंकर दादा MBBS
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'मुन्नाभाई MBBS' को 2003 में रिलीज किया गया था। फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी मुख्य किरदारों में दिखे थे। इसके बाद 2004 में तेलुगु भाषा में इसका रीमेक 'शंकर दादा MBBS' बनाया गया जिसमें सुपरस्टार चिरंजीवी और श्रीकांत ने संजय दत्त और अरशद वाला किरदार निभाया। इसके बाद 2006 में बॉलीवुड फिल्म का सीक्वल 'लगे रहो मुन्ना भाई' रिलीज हुआ। जिसका 2007 में 'शंकर दादा जिंदाबाद' के नाम से रीमेक बनाया गया।
बंटी और बबली - भाले डोंगालू (Bhale Dongalu)
2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में दिखे। 2008 में तेलुगु भाषा में इसका रीमेक 'भाले डोंगालू' बनाया गया। जिसमें दक्षिण भारतीय अभिनेता थरुन, इलियाना डिक्रून और जगपति बाबू को मुख्य किरदार में देखा गया था। इस फिल्म का तमिल वर्जन भी रिलीज किया गया था। जिसे 'थिरुदी थिरुदान' शीर्षक दिया गया।
जब वी मेट - कांडेन कढलई (Kanden Kadhalai)
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने 2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' न देखी हो। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने मुख्य किरदार निभाया था। 2009 में तमिल भाषा में इस रोमांटिक फिल्म का रीमेक 'कांडेन कढलई' बनाया गया। फिल्म में अभिनेता भारत और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में दिखे। खास बात यह है कि इस फिल्म का जादू भी दर्शकों पर वैसा ही चला जैसी इम्तियाज की फिल्म का था।
अ वेडनेसडे - उन्नाईपोल ओरुवन (Unnaipol Oruvan)
2008 में रिलीज हुई थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'अ वेडनेसडे' को समीक्षकों ने काफी सराहा था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर को अहम किरदारों में देखा गया था। इसके बाद 2009 में इसका 'उन्नाईपोल ओरुवन' नाम से रीमेक बनाया गया। जिसमें कमल हासन ने नसीद्दीन शाह वाली भूमिका निभाई जबकि मोहनलाल, अनुपम खेर वाले रोल में दिखे। इसी फिल्म का तेलुगु भाषा में भी रीमेक बनाया गया, जिसमें सुपरस्टार वेंकटेश ने अनुपम खेर वाला किरदार निभाया था।
थ्री इडियट्स - ननबन (Nanban)
2009 में रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'थ्री इडियट्स' बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में एक है। फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान और बोमन इरानी मुख्य किरदार में दिखे थे। 2012 में तमिल भाषा में इसका 'ननबन' नाम से रीमेक बना। जिसमें विजय, जीवा, श्रीकांत, इलियाना डिक्रूज और सत्यराज अहम भूमिकाओं में दिखे थे। ऑरिजिनल बॉलीवुड फिल्म की तरह ही इस फिल्म को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
लव आज कल - तीन मार (Teen Maar)
इम्तियाज अली की फिल्मों ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। उनकी 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'लव आज कल' को तेलुगु भाषा ने 'तीन मार' के नाम से दक्षिण भारतीय दर्शकों के सामने पेश किया गया था। जहां एक बॉलीवुड फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और जिसेल मोंटेरो ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं जयंथ सी परांजी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म में पवन कल्याण, तृषा और कृति खरबंदा जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए।