Page Loader
कोरोना जैसे खतरनाक वायरस पर आधारित हैं ये फिल्में, जरूर देखें

कोरोना जैसे खतरनाक वायरस पर आधारित हैं ये फिल्में, जरूर देखें

Apr 10, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

इस समय कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में न आ पाए और यह महामारी अन्य लोगों में न पहुंच सके। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस तरह का वायरस कोई नई बात नही हैं। अपनी सोच का दायरा बढ़ाते हुए कई फिल्मकार इस तरह के खतरनाक वायरस पर फिल्में बना चुके हैं। जिन्हें आप इस समय घर बैठे देख सकते हैं।

#1

कंटेजियन (Contagion)

2011 में आई फिल्म में बिल्कुल कोरोना जैसा एक वायरस दिखाया गया है। स्टीवन सोडरबर्ग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ऐसी महामारी को दिखाया गया है जो एक दूसरे के संपर्क में आने फैलती है और फिर कुछ ही दिनों में उस शख्स की मौत जाएगी। धीर-धीरे कर पूरी दुनिया इसकी चपेट में आने लगती है। इन दिनों यह फिल्म काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

#2

वायरस (Virus)

इस मलयाली फिल्म को 2018 में निपाह वायरस से आइडिया लेकर बनाया गया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अचानक एक शख्स को बुखार, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत होने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जाता है। जबकि उसका इलाज करते हुए नर्स को भी सांस लेने में परेशानी होने लगती है। जांच बाद पता चलता है कि यह एक तरह का वायरस है। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।

#3

ब्लाइंडनेस (Blindness)

यह फिल्म नोबेल प्राइज विनर होस सैरामेगो की किताब 'Blindness' पर 2008 में बनाई गई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़के को कार चलाते हुए अचानक दिखना बंद हो जाता है। जब वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है तो कुछ देर बाद वह भी अंधा हो जाता है। इस बीमारी को फैलता देश सभी अंधे लोगों को क्वारंटाइन कर दिया जाता है। इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

#4

फ्लू (Flu)

साल 2013 में बनी इस फिल्म में एक ऐसे वायरस को दिखाया गया है जिसके लक्षण आम फ्लू जैसे ही हैं, लेकिन इसका सही इलाज नहीं मिल पाया है। इसके संक्रमण में आने वाले शख्स की 36 घंटों में मौत हो जाती है। ऐसा किसी आम बीमारी नहीं, बल्कि एक वायरस के कारण हो रहा है। इसके सामने आते ही शहर भर के लोग इससे घबराने लगते हैं। यह फिल्म भी अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।

#5

93 डेज (93 Days)

यह फिल्म 2016 में बनी एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इसमें इबोला से मिलते-जुलते एक वायरस को दिखाने की कोशिश की है। जिसमें नाइजीरिया के लागोस हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देशभर के लोगों को बचाया था। स्टीव गुकास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डेनी ग्लोवर और बिम्बॉ मेनुअल जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा गया। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।