
इन हॉलीवुड हस्तियों ने अपने शरीर पर बनवाए हैं संस्कृत में टैटू
क्या है खबर?
युवाओं के बीच टैटू का चलन तेजी से बढ़ रहा है। फिल्मी हस्तियों की बात करें तो यह ट्रेंड उनकी स्टाइलिश लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है।
जहां एक ओर हर कोई एक दूसरे से अलग और बेहतर टैटू बनवाने की होड़ कर रहा है, तो वहीं हॉलीवुड हस्तियों ने संस्कृत भाषा में टैटू बनवाने का ट्रेंड शुरु किया है।
दरअसल, आज हम आपके सामने कुछ ऐसी हॉलीवुड हस्तियों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्होंने संस्कृत में टैटू बनवाए।
#1
माइली सायरस
मशहूर अमेरिकन सिंगर से भारत की प्रथाओं के प्रति टैटू के जरिए अपना लगाव जाहिर किया है।
उन्होंने अपनी कलाई पर 'ऊँ' का टैटू बनावाया हुआ है। कहा जाता है कि माइली ना सिर्फ इसे अपने हाथ पर लिखवाया है, बल्कि वह हर दिन ऊँ का जाप भी करती हैं।
बता दें कि ऊँ को सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसी से भगवान शिव की अराधना भी की जाती है।
#2
जेसिका अल्बा
हॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा जेसिका ने भी अपनी कलाई पर संस्कृत भाषा में 'पद्म' का टैटू बनवाया हुआ है। हिन्दी भाषा में इसका अर्थ कमल से होता है। भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार कमल को देवी-देवाताओं का प्रिय माना जाता है।
ऐसे में जेसिका एल्ब के इस टैटू को लेकर भी कहा जाता है कि उन्होंने इसके जरिए भारतीय अध्यात्म के प्रति अपना लगाव जाहिर करने की कोशिश की है।
#3
एडम लेविन
दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके मशहूर अमेरिकी बैंड मरून-5 के लीड सिंगर एड लेविन ने अपनी सीने संस्कृत भाषा में एक बड़ा सा 'तपस्' का टैटू बनवाया हुआ है।
वैसे, तो उनके शरीर पर और भी कई टैटू बने हुए हैं लेकिन यह हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
एडम भी अक्सर लाइव शोज में अपने इस टैटू को दिखाने के लिए अपनी शर्ट उतारकर ही परफॉर्मेंस देते हैं।
#4
वेनेसा हजेंस
मशहूर अमेरिकी सिंगर और अभिनेत्री वेनेसा ने अपने हाथों की दोनों उंगलियों पर एक खास तरह का टैटू बनवाया है। दरअसल, उन्होंने 'ऊं' को ही इस तरह से लिखवाया है कि जब भी वह अपने दोनों हाथों को जोड़कर नमस्कार करती हैं तो यह ऊँ पूरा हो जाता है।
हालांकि, इसके अलावा भी उनकी पूरे शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं। लेकिन उन्होंने और किसी टैटू को इतने क्रिएटिव तरीके से पेश नहीं किया है।
#5
केटी पैरी और रसेल ब्रांड
केटी पैरी ने हमेशा ही भारत और यहां की प्रथाओं के प्रति दिल खुलकर अपना लगाव जाहिर किया है। उन्होंने भी संस्कृत भाषा में अपने हाथ पर 'अनुगच्छुत प्रवाहं' लिखवाया है। इसका अर्थ है हमेशा आगे बढ़ते रहना।
गौरतलब है कि भारत के राजस्थान में कैटी पेरी से शादी करने के दौरान उनके पति और मशहूर अमेरिकन कॉमेडियन-अभिनेता रसेल ब्रांड ने भी यही टैटू अपने भी हाथ पर बनवाया है।