बॉलीवुड में 'नमो-नमो', विवेक की फिल्म के अलावा इन फिल्मों में भी दिखेंगे 'प्रधानमंत्री मोदी'
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का चलन बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक रियल स्टोरी पर बनने वाली बायोपिक फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आ रहीं हैं। इसी कड़ी में फिलहाल दो फिल्में, 'उरी- द सर्जकिल स्ट्राइक' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं। इसके अलावा कई ऐसी फिल्में भी हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के किरदार बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाले हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सी हैं वो फिल्में।
'पीएम नरेंद्र मोदी' का फर्स्ट लुक ऑउट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर बनने जा रही बायोपिक का फर्स्ट लुक 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म के पोस्टर में फिल्म की टैगलाइन है- 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस बायॉपिक को मैरी कॉम की बायॉपिक बनाने वाले डायरेक्टर उमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का टाइटल अभी 'पीएम नरेंद्र मोदी' रखा गया है। फिल्म को विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के लुक में विवेक ओबेरॉय
'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में मोदी बनें हैं रजित
फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इसमें रजित कपूर पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। अपने किरदार के बारे में रजित का कहना है कि 'मैं असल में पीएम जैसा नहीं दिख रहा, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की है। इस फिल्म में पीएम को पब्लिक स्पीकर नहीं बल्कि एक प्लानर-थिंकर के रूप में देखने को मिलेगा। उनकी पर्सनैलिटी में जो ठहराव है वह इस फिल्म के माध्यम से देखने को मिलेगा।'
गुजराती भाषा में बनी फिल्म में लालजी देवरिया निभाएंगे मोदी का किरदार
हिंदी के अलावा पीएम मोदी पर एक फिल्म गुजराती भाषा में भी बन रही है। फिल्म का नाम 'नमो सौने गामो' है। इसमें 60 वर्षीय अभिनेता लालजी देवरिया पीएम मोदी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म पहले 2014 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन राजनीतिक विवादों के चलते नहीं हो पाई, अब फिल्म 2019 में रिलीज़ होगी। इसमें तब की कहानी दिखाई गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
'बटालियन 609' में केके शुक्ला बनें हैं पीएम मोदी
डायरेक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी की फिल्म 'बटालियन 609' में पीएम मोदी का किरदार केके शुक्ला निभाते नजर आएंगे। यह भारतीय सेना पर बनी एक काल्पनिक फिल्म है। केके शुक्ला इसके पहले न्यूज़ चैनल के शो में मोदी का किरदार निभा चुके हैं।
परेश रावल निभाएंगे नरेंद्र मोदी का किरदार
परेश रावल पहले कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री मोदी के किरदार में नज़र आने वाले हैं। इसके बाद जब विवेक मोदी के किरदार में नज़र आएं। तो ये सवाल जायज़ है कि ये रोल तो परेश निभाने वाले थे। ऐसे में बता दें कि प्रधानमंत्री पर दो फिल्में बन रहीं हैं, एक में विवेक तो दूसरी में परेश मोदी के किरदार में दिखेंगे। परेश का मानना है कि इस किरदार को बड़े पर्दे पर वह बखूबी निभा सकते हैं।