'दिल बेचारा' और 'खुदा हाफिज' सहित इन फिल्मों को नहीं मिलेगी सिनेमाघरों में जगह
कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया के साथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा। मार्च से सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया। इस दौरान कई निर्माता-निर्देशकों ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना शुरू किया। इस कारण मल्टीप्लेक्स मालिक काफी नाराज भी हुए। अब जब 15 अक्टूबर से दोबारा सिनेमाघर खोले जा रहे हैं, ऐसे में सिनेमाघरों के मालिकों ने भी फैसला लिया है कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्मों को सिनेमाघर में रिलीज नहीं करेंगे।
मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने जताई थी नाराजगी
दरअसल, पिछले दिनों जब शूजीत सरकार की 'गुलाबो सिताबो' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था, तब भी कई मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने कहा था कि वह खबर से काफी नाराज हैं। उन्होंने निर्माता-निर्देशकों ने उस समय आवेदन किया था कि वह अपनी फिल्मों की रिलीज सिनेमाघर दोबारा खुलने तक रोककर रखें। जबकि दूसरी ओर मेकर्स का कहना था कि उन्हें इस कारण काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इन फिल्मों को नहीं मिलेगी थिएटर रिलीज
अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार PVR, सिनेपॉलिस, आइनॉक्स और कार्निवल जैसे मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने फैसला लिया है कि वह उन बड़ी फिल्मों को दोबारा रिलीज नहीं करेंगे जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', 'शकुंतला देवी', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'सड़क 2', 'गुलाबो सिताबो' और 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्मों को शामिल किया है।
ये फिल्में होंगी दोबारा रिलीज
गौरतलब है कि आज ही उन फिल्मों का ऐलान किया गया है जो पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इन्हें फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले अजय देवगन और सैफ अली खान की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर', 'थप्पड़', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'मलंग', 'केदारनाथ' और 'वॉर' को रखा गया था। इसके बाद कई अन्य फिल्मों के नाम भी इसमें जुड़ सकते हैं।
दिशा-निर्देशों के साथ खोले जा रहे हैं सिनेमाघर
बता दें कि पिछले हफ्ते ही देश के कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत दर्शकों के लिए सिनेमाघर खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कुछ दिशा-निर्देशों का भी ऐलान किया है। इसके तहत सिनेमाघर में हर दूसरी सीट खाली रखनी होगी। वहीं, सभी का मास्क पहनना और सेनिटाइजर्स का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके अलावा सभी को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है।