Page Loader
आलिया समेत इन बॉलीवुड सितारों के पास है शानदार वैनिटी वैन
इन बॉलीवुड सितारों के पास है शानदार वैनिटी वैन

आलिया समेत इन बॉलीवुड सितारों के पास है शानदार वैनिटी वैन

Jun 15, 2022
07:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सितारे आधुनिक जीवनशैली को काफी पसंद करते हैं। अधिकांश सेलिब्रिटीज करोड़ों रुपये के आलीशान घर में रहते हैं। महंगी गाड़ियों की बात आती है, तो फिर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का नाम जरूर लिया जाता है। बहुत कम लोगों का ध्यान इस बात पर गया होगा कि इंडस्ट्री के चहेते कलाकारों के पास शानदार वैनिटी वैन हैं। आइए आपको उन कलाकारों से मिलवाते हैं, जो बेशकीमती वैनिटी वैन के मालिक हैं।

#1

रणवीर सिंह

इस सूची में पहला नाम दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह का है। सभी जानते हैं कि वह अपनी फिटनेस के प्रति कितना सजग रहते हैं। वह उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपनी फिट बॉडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने आप को फिट रखने के लिए जिम वैनिटी में भारी निवेश किया है। उनके जिम वैनिटी वैन को सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर रूपिन सुचक ने डिजाइन किया है। इसे 80 लाख रुपये की कीमत में बनाया गया है।

#2

शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी योग और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि इस उम्र में भी वह काफी स्लिम नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 47वें जन्मदिन पर खुद को एक बिल्कुल नई वैनिटी वैन गिफ्ट की है। उनका यह वैनिटी वैन किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है। उनका यह वैन काफी हरा-भरा नजर आता है, जिसके अंदर एक छोटा योगा डेक भी है। इसमें आसानी से योगाभ्यास किया जा सकता है।

#3

आलिया भट्ट

मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट भी एक वैनेटी वैन की मालिक हैं। उनके इस वैनेटी वैन को कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इसके अंदरूनी भाग को कांच के पैनल और क्लासिक लकड़ी के फर्श से सजाया गया है। कहा जाता है कि आलिया इसे अपना दूसरा घर मानती हैं। अभिनेत्री आलिया ने अपने जुहू अपार्टमेंट के तर्ज पर इस वैन को बनाया है।

#4

सलमान खान

बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है। दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल सलमान ने अपनी वैनिटी वैन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। इस वैन में एक विशाल टेलीविजन सेट, सोफा सेट और शानदार कुर्सियां सहित अन्य चीजें हैं। GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने अब तक इस वैन पर चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उनका यह वैन चलता-फिरता स्टार होटल है।

#5

अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पास भी एक शानदार वैनेटी वैन है। अभिनेत्री की वैनिटी वैन की सबसे खास बात इसकी ड्रेसिंग टेबल है। इसे बेहद करीने से डिजाइन किया गया है। इसमें बेहद कमाल की लाइटिंग्स लगी हुई हैं। इसमें अनुष्का के ऐशो-आराम की तमाम चीजें लगाई गई हैं। उनके इस वैन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इसका लुक अंदर से काफी भव्य लगता है।