संजय लीला भंसाली से करण जौहर तक, इन निर्माता-निर्देशकों पर लगा नेपोटिज्म का आरोप
बॉलीवुड में समय-समय पर नेपोटिज्म को लेकर बहस होती रहती है। जहां कई कलाकारों को 'नेपो-किड्स' के टैग से नवाजा जा चुका है, वहीं बहुत से निर्माता-निर्देशकों पर भी नेपोटिज्म का आरोप लग चुका है। इस समय अपनी भांजी शर्मिन सहगल को 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में लेने के लिए संजय लीला भंसाली को इसका शिकार होना पड़ रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी निर्माता-निर्देशक पर ये आरोप लगे हों। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
करण जौहर
इस सूची में करण जौहर का नाम सबसे पहले आता है। करण ने कई सितारों के बच्चों को अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया है। उन पर कई बार काबिल अभिनेताओं के बजाय अपनी फिल्मों के लिए स्टार किड्स को चुनने का भी आरोप लगता रहता है। करण ने आलिया भट्ट, वरुण धवन को बॉलीवुड में राह दिखाई तो वहीं अब वह इब्राहिम अली खान और शनाया कपूर को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।
आदित्य चोपड़ा
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे और जाने-माने निर्माता आदित्य चोपड़ा पर भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है। आदित्य को इन आरोपों का सामना अपने भाई उदय चोपड़ा को फिल्मों में बार-बार मौका देने के कारण करना पड़ा था। बता दें, उदय ने आदित्य की 'धूम' फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों में काम किया है। दर्शकों का मानना था कि उदय की जगह कोई और बेहतर अभिनेता ले सकता था।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा और जोया अख्तर
बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा पर किसी जमाने में 'दिल्ली 6' में अभिषेक बच्चन को लेने के लिए सवाल उठाए गए थे। इसके साथ ही जब उन्होंने अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को 'मिर्जिया' के जरिए इंडस्ट्री में पेश किया तब भी उन्हें नेपोटिज्म के आरोपों का सामना करना पड़ा था। जोया अख्तर पर दर्शक 'द आर्चीज' के जरिए अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर को लॉन्च करने के लिए भड़के थे।
शशांक खेतान
हिंदी सिनेमा को 'धड़क', 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी कई फिल्में देन वाले निर्देशक शशांक खेतान का नाम भी इस सूची में शुमार है। लोगों का मनना है कि शशांक केवल स्टार किड्स के साथ काम करना पसंद करते हैं। दरअसल, शशांक की ज्यादातर फिल्में में वरुण, आलिया और जाह्नवी कपूर काम करती नजर आई हैं। ऐसे में दर्शकों का गुस्सा उन पर कई बार फूट चुका है। निर्देशक को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जाता है।