सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ही नहीं, इन सितारे ने भी 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' से रचाई शादी
सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता जहीर इकबाल से धर्म की दीवार तोड़ शादी रचा ली है। अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले सोनाक्षी और जहीर ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत अपनी शादी को पंजीकृत कराया है। ये बॉलीवुड की पहली जोड़ी नहीं है, जिसने इस एक्ट के तहत शादी की। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत शादी के बंधन में बंधे।
क्या होता है 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954'?
'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत दो अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके तहत शादी रजिस्टर कराने के लिए धर्म बदलने की जरूरत नहीं होती। 9 अक्टूबर, 1954 को संसद में यह पारित किया गया था।
स्वरा भास्कर-फहाद अहमद
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 2023 में फरवरी के महीने में समाजवादी पार्टी के युवा राजनेता फहाद अहमद संग शादी की खबर दी थी। उन्होंने बताया था कि वह 6 जनवरी को फहद के साथ 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत शादी के बंधन बंध चुकी हैं। इस खबर ने सबको चौंका दिया था। अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कोर्ट मैरिज की झलक दिखाई थी। दोनों एक बेटी राबिया के माता-पिता हैं।
करीना कपूर-सैफ अली खान
फिल्म 'टशन' के सेट पर एक-दूसरे को दिल दे बैठे करीना कपूर और सैफ अली खान ने भी बिना धर्म बदले शादी रचाने का फैसला किया था। पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली करीना ने अपना धर्म बदले बिना सैफ को 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत अपनी शादी पंजीकृत करा कर पति माना था। दोनों ने साल 2012 में कोर्ट के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया था। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था।
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी अपने बड़े भाई सैफ की तरह ही 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' से शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। सोहा ने बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी। कोर्ट में बिना तामझाम के शादी करने के बाद इस जोड़ी ने भी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं और वे एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।
संजय दत्त-मान्यता दत्त और किशोर कुमार-मधुबाला
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले संजय दत्त की मान्यता दत्त से शादी भी चर्चा का विषय रही थी। उन्होंने साल 2008 में मान्यता से गुपचुप शादी रचाई थी। दोनों ने 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत कोर्ट में एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया था। पुराने जामने के मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार और अभिनेत्री मधुबाला भी इसी एक्ट के जरिए शादी के बंधन में बंधे थे।