ये हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सबसे मंहगे तलाक, अलग होने पर दिए गए करोड़ों
क्या है खबर?
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में था। 19 साल साथ रहने के बाद साल 2017 में इनके तलाक की खबर ने सबको चौंका दिया था।
मलाइका और अर्जुन दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
मलाइका और अरबाज की तरह ही बॉलीवुड के कई ऐसे तलाक रहे जिन्होंने फैन्स को निराश कर दिया था।
ऐसे में आपको बताते हैं फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के वो तलाक जो काफी महंगे थे।
करिश्मा कपूर-संजय कपूर
एलिमनी के लिए मांगे सात करोड़ रुपये
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी।
कोर्ट में तलाक की अर्जी साल 2014 में की गई थी जिसके बाद आपसी राजीनामे से दोनों 2016 में अलग हो गए।
तलाक के लिए संजय ने दोनों बच्चों के नाम 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड किया था। वहीं, करिश्मा के नाम संजय ने खार स्थित मकान किया था।
खबरों के मूताबिक, करिश्मा ने संजय से एलिमनी के रूप में सात करोड़ रुपये मांगे थे।
फरहान अख्तर-अधुना भबानी
एलिमनी के लिए मांगा करोड़ों का बंगला
फरहान अख्तर और अधुना भबानी के तलाक की खबर आने पर कई लोग हैरान थे, क्योंकि कपल ने शादी के 16 सालों बाद अलग होने का फैसला लिया।
इससे पहले न तो फरहान और न ही अधुना का कोई अफेयर चर्चा में रहा। ऐसे में इनका तलाक लेना कई लोगों के लिए शॉकिंग था।
तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित 1,000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की।
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
एलिमनी के रूप में दिए 380 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक अक्टूबर 2013 में हुआ था।
ऋतिक और सुजैन ने 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया। दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी।
दोनों के ही अफेयर की खबरें आईं, लेकिन अंत तक कुछ साफ नहीं हो पाया कि दोनों ने तलाक क्यों लिया।
सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में ऋतिक से 400 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसके बाद 380 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में सुजैन को दिए गए।
जानकारी
प्रभु देवा और रमलथ का तलाक
प्रभु देवा ने साल 2011 में रमलथ से तलाक लिया। उन्होंने एलिमनी के तौर पर नगद तो मात्र 1 लाख रुपये दिए। लेकिन इसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी रमलथ को दी थी।
संजय दत्त-रिया पिल्लई
तलाक के काफी समय बाद तक उठाये सारे खर्चे
रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं। कहते हैं संजय इनसे बहुत प्यार करते थे और तलाक के काफी समय बाद तक रिया के सभी खर्चे उठाते रहे।
मुआवजे के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रुपये दिए, इसका ऑफिशियल खुलासा तो नहीं किया गया। लेकिन खबरों की मानें तो संजय ने चार करोड़ रुपये अदा किए थे। साथ ही महंगी कार भी दी थी।