ये हैं हॉलीवुड की पाँच सबसे डरावनी फिल्में, देखकर खड़े हो जाएँगे आपके रोंगटे
फिल्में देखने का शौक लगभग हर किसी को होता है। बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, दोनों ही जगहों पर हर तरह की फिल्में बनती हैं। कुछ फिल्में लोगों का मनोरंजन करती हैं, वहीं कुछ फिल्में लोगों को ज्ञान भी देती हैं। वहीं हर साल कई ऐसी फिल्में भी बनती हैं, जो लोगों को ख़ूब डराती भी हैं। आज हम आपको हॉलीवुड की पाँच ऐसी डरावनी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर यक़ीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे।
'द एक्ज़ोर्सिस्ट' ने लोगों को जमकर डराया
'द एक्ज़ोर्सिस्ट' को आज भी हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक माना जाता है। 1973 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन विलियम फ्रिडकिन ने किया था। फिल्म एक ऐसी बच्ची के ऊपर आधारित है, जिसके शरीर में प्रेतात्मा का वास होता है। प्रेतात्मा के प्रवेश के बाद से ही बच्ची को उससे मुक्ति दिलाने के लिए एक्ज़ोर्सिस्म किया जाता है। फिल्म में लिंडा ब्लेयर, मैक्स वॉन और एलेन बर्स्टीन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
'हैलोवीन' ने लिखी डर की नई परिभाषा
'हैलोवीन' ने उस समय डर की एक नई परिभाषा लिखी थी। 1978 में आई इस फिल्म का निर्देशन जॉन कारपेंटर ने किया था। फिल्म में 1963 में हैलोवीन की रात को छह साल का माइकल मायर्स अपनी बहन जूडिथ की बेरहमी से हत्या कर देता है और उसे 15 साल की सज़ा सुनाई जाती है। निकलने के बाद वह अपने अगले शिकार की तलाश करता है। इसमें निक कैसल, जैमी ली कर्टिस और डोनाल्ड प्लिसेंस मुख्य भूमिकाओं में थे।
'द एविल डेड' में प्रेत और इंसानों की लड़ाई
डरावनी फिल्मों की बात हो और 'द एविल डेड' का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। 1981 में सैम रेमी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पाँच दोस्त वीराने में बने एक घर में मौज-मस्ती करने जाते हैं। वहाँ प्रेतात्मा चार को अपने वश में करके मार देती है। केवल एक ही उसके चंगुल से निकल पाता है। इसमें ब्रूस कैंपबेल, टेड रेमी, इवान रेमी, एलेन सैंडवाइस और बेस्टी बेकर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं।
'द थिंग' में एलियन ने किया इंसानों पर हमला
'द थिंग' एक साइंस फिक्शन डरावनी फिल्म थी, जिसका निर्देशन 1982 में जॉन कारपेंटर ने किया था। फिल्म में अंटार्कटिका में कुछ वैज्ञानिक शोध के लिए जाते हैं, जहाँ उनका पाला एक एलियन जीव से पड़ता है। एलियन जीव धीरे-धीरे सबको मारने लगता है। अंत में किसी तरह उस एलियन जीव से छुटकारा मिलता है। फिल्म सबको डराने में कामयाब हुई थी। इसमें कर्ट रसेल, किथ डेविड, विलफोर्ड ब्रिमलि ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं।
'द कंजरिंग' भूतों के बारे में पता लगाता है कपल
2013 में जेम्स वॉन के निर्देशन में बनी 'द कंजरिंग' ने लोगों के दिल में खौफ़ भर दिया था। इसमें एक कपल के पालतू कुत्ते की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाती है और उन्हें एक प्रेतात्मा का अहसास होता है, जो उनकी बेटी को नुकसान पहुँचाना चाहती है। इसका पता लगाने के लिए वो एक इंवेस्टिगेटर कपल को बुलाते हैं। वही प्रेतात्मा से मुक्ति दिलाते हैं। इसमें वेरा फार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, लिली टेलर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थी।