कंगना की 'इमरजेंसी' में नई एंट्री, जानें कौन किस नेता की भूमिका में आएगा नजर
क्या है खबर?
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना अभिनय के साथ ही निर्देशन भी कर रही हैं। फिलहाल फिल्म के रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है।
यह फिल्म 1975 में देश में लगे आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
शुक्रवार को कंगना ने फिल्म में महिमा चौधरी की एंट्री की घोषणा की।
आइए, आपको बताते हैं कि इस फिल्म में कौन किस किरदार में नजर आएगा।
#1
कंगना रनौत- इंदिरा गांधी
इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। प्रोस्थेटिक्स के इस्तेमाल से कंगना को इंदिरा का लुक दिया गया है।
कंगना का यह लुक पहली बार इस फिल्म के टीजर के जरिए सामने आया था। यह टीजर 14 जुलाई को कंगना ने शेयर किया था।
लुक सामने आने के बाद कंगना के प्रशंसकों ने उनकी काफी तारीफ की।
इंदिरा गांधी ने 1975 में देश में आपातकाल घोषित किया था और यह फिल्म इसी पर आधारित है।
#2
अनुपम खेर- जयप्रकाश नारायण
इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। कंगना ने अनुपम खेर का लुक शेयर करते हुए यह घोषणा की थी।
जयप्रकाश का भारतीय राजनीति में अहम योगदान है। 70 के दशक में उन्होंने मुखर होकर इंदिरा गांधी और उनकी नीतियों का विरोध किया था। उन्होंने देश में संपूर्ण क्रांति नाम से आंदोलन चलाया था। इस क्रांति का असर इतना तेज था कि कांग्रेस को केंद्र से हाथ धोना पड़ गया।
#3
श्रेयस तलपड़े- अटल बिहारी वाजपेयी
अभिनेता श्रेयस तलपड़े फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं।
अपनी भूमिका के बारे में श्रेयस ने एक पोर्टल से कहा था, "अटली जी न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उनकी भूमिका निभाना सम्मान की बात है। साथ ही यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा।"
#4
महिमा चौधरी- पुपुल जयकर
20 अगस्त को कंगना ने फिल्म में महिमा चौधरी की एंट्री की घोषणा की। महिमा इस फिल्म में लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका में दिखेंगी।
ई टाइम्स से बात करते हुए कंगना ने कहा, "पुपुल जयकर एक लेखिका थीं और मिसेज गांधी की करीबी दोस्त थीं। इंदिरा उनसे कुछ नहीं छिपाती थीं। पूरी फिल्म में यदि कोई ऐसा सूत्र है जो दर्शकों को इंदिरा के निजी जिंदगी से जोड़ता है, तो वह है पुपुल का किरदार।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इस दौरान नागरिकों के सभी अधिकार निलंबित हो गए थे, प्रेस पर सरकार की निगरानी थी और कई अफसरों, लेखकों और राजनीतिज्ञों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।