इन बॉलीवुड फिल्मों को सेलिब्रिटीज के घर में किया गया है शूट
हम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जीवनशैली को काफी फॉलो करते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर, फार्महाउस, गाड़ियां या लाइफस्टाइल से संबंधित दूसरी चीजों में फैंस बहुत रुचि लेते हैं। दरअसल, फिल्मों में हम इन सेलिब्रिटीज की जिंदगी को नजदीक से नहीं देख पाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इन कलाकारों के घरों को फिल्माया गया है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जिसकी शूटिंग सेलिब्रिटीज के घरों में हुई थी।
संजय दत्त के घर पर हुई थी 'संजू' की शूटिंग
'संजू' अभिनेता संजय दत्त की जीवनी पर आधारित फिल्म है। राजकुमार हिरानी ने इसे निर्देशित किया है। हिरानी और अभिजात जोशी ने फिल्म की पटकथा लिखी है। 'संजू' में संजय दत्त की मादक पदार्थों की लत, संघर्षपूर्ण जीवन और अंडरवर्ल्ड से संबंधों के आरोप में गिरफ्तारी से जुड़ी कहानियों को दिखाया गया है। यह फिल्म संजय दत्त के घर पर शूट की गई थी। अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी।
शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में शूट की गई थी फिल्म 'फैन'
'फैन' निर्देशक मनीष शर्मा की एक फिल्म है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसे वर्ष 2016 में रिलीज किया गया था। शाहरुख खान ने इस फिल्म में दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की कहानी शाहरुख खान के प्रति एक प्रशंसक के जुनून पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में हुई थी। आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म को शाहरुख के प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था।
'बजरंगी भाईजान' में सलमान के फार्महाउस को फिल्माया गया
कबीर खान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का निर्देशन किया है। यह 2015 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक थी। सलमान खान ने फिल्म में पवन कुमार की भूमिका निभाई थी, जो एक छोटी लड़की को अपने देश पाकिस्तान तक पहुंचने में मदद करता है। फिल्म के कुछ हिस्से सलमान खान के फार्महाउस पनवेल में शूट किए गए थे। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई लोकप्रिय कलाकार शामिल थे।
'बॉम्बे टॉकीज' के कुछ हिस्से करण जौहर के घर पर किये गये शूट
फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' का निर्देशन करण जौहर, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने किया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज हुई थी। बॉम्बे टॉकीज एक एंथोलॉजी फिल्म है। आशी दुआ ने फिल्म का निर्माण किया था। फिल्म में लोकप्रिय अभिनेत्री रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म की शूटिंग बिग बॉस और करण जौहर के घर पर हुई थी।
नवाब खान के महल में 'वीरा-जारा' को किया गया शूट
'वीर-जारा' 2004 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन व निर्माण यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने किया था। फिल्म की शूटिंग नवाब खान के महल में हुई थी। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट थे।