'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से 'ज्विगाटो' तक, इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज
मार्च के दूसरे हफ्ते में न सिर्फ सिनेमाघरों, बल्कि OTT पर भी मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। एक्शन से लेकर रोमांच और कॉमेडी तक, हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं। अगर आप फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो यह हफ्ता आपके लिए मजेदार साबित होगा। चलिए फिर आपको सीधे लिस्ट दिखाते हैं, जिसे देख आप तय कर सकते हैं कि कौन सी फिल्म या सीरीज आपकी पसंद की है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
सबसे पहले बात करते हैं 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की, जिसमें रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। रानी को 2021 में फिल्म 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था और अब वह पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को समीक्षकों से शुरुआती रिव्यूज अच्छे मिले हैं। अनिर्बान भट्टाचार्य ने फिल्म में उनके पति की भूमिका निभाई है। इसमें नीना गुप्ता और जिम सरभ भी हैं। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है।
'ज्विगाटो'
इस फिल्म के हीरो कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं। अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कपिल इस बार सबको रुलाने आ रहे हैं। दरअसल, उनकी फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है, जिसे देख कोई भी भावुक हो उठेगा। फिल्म में कपिल ने एक डिलिवरी बॉय का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए बहुत संघर्ष करता है। फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। यह फिल्म भी 17 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
'पॉप कौन'
वेब सीरीज 'पॉप कौन' को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है, वो शायद इसलिए भी, क्योंकि इसमें दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा कुणाल खेमू, राजपाल यादव, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर 17 मार्च को दस्तक दे रही है। कॉमेडी से लबरेज इस सीरीज का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इसके टीजर भी दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं।
'कब्जा'
कन्नड फिल्म 'कब्जा' पर दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। फिल्म में उपेंद्र राव मुख्य भूमिका में हैं। श्रिया सरण इस थ्रिलर फिल्म की हीरोइन हैं। कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में कन्नड़ समेत सात भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रही है। आर चंद्रू इस फिल्म के निर्देशक और आनंद पंडित इसके निर्माता हैं।
'शजाम- फ्यूरी ऑफ गॉड्स'
हॉलीवुड में कई फिल्में और सीरीज बनती हैं, जो सुपरहीरो के किरदार को बखूबी दिखाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म 'शजाम-फ्यूरी ऑफ द गॉड' 17 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है, जिसके ट्रेलर ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। खास बात है कि फिल्म अंग्रेजी सेमत हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हो रही है। डैविड एफ सैंडबर्ग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैचरी लेवी, डैक जायलन ग्रेजर और रेचल जेगल अहम भूमिका में हैं।
'रॉकेट बॉयज 2'
अगर आपने वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' का पहला सीजन देखा था तो शर्तिया आप इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे होंगे। अगर आपको जवाब हां है तो 'रॉकेट बॉयज 2' आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह 16 मार्च को सोनी लिव पर आ चुकाी है। यह दो जिद्दी वैज्ञानिकों की बेमिसाल कहानी है। जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है। अभिनेत्री सबा आजाद के काम की भी तारीफ हो रही है।
'वाथी'
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'वाथी' OTT पर दस्तक देने वाली है। यह 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें धनुष ने अपने उम्दा अभिनय से अपने किरदार को जीवंत कर दिया। अगर आप सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने से चूक गए तो अब आप OTT पर इसका मजा ले सकते हैं।