'पॉप कौन' का दूसरा टीजर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा यह कॉमेडी शो
निर्देशक फरहाद सामजी जहां अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपना कॉमेडी शो 'पॉप कौन' लेकर आ रहे हैं। फरहाद का यह शो OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा। अब शुक्रवार को निर्माताओं ने 'पॉप कौन' का दूसरा टीजर जारी किया, जिसमें राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे और जॉनी लीवर इस मुद्दे पर बहस करते नजर आ रहे हैं कि कॉमेडी का असली बाप कौन है।
यम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है 'पॉप कौन'
डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, 'आ रहे हैं कॉमेडी के दिग्गज, मचाने कॉमेडी का हंगामा।' 'पॉप कॉमेडी' का पहला टीजर गुरुवार को रिलीज हो चुका है, जिसमें सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर मजेदार अंदाज में शाहरुख खान की ब्लॉबस्टर फिल्म 'पठान' का सीन रिक्रिएट करते नजर आए। यह शो यम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। बता दें कि फरहाद 'हाउसफुल 3', 'हाउसफुल 4' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।