बॉक्स ऑफिस: दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही 'द वैक्सीन वॉर', जानिए कुल कमाई
कोरोना वायरस की भयावह तस्वीर दर्शाती विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहां इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं तो वहीं कुछ दर्शकों ने इसको नकार दिया है, जिसके चलते 'द वैक्सीन वॉर' का हाल बेहाल है और इसने 'फुकरे 3' के सामने घुटने टेक दिए हैं। अब 'द वैक्सीन वॉर' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।
टिकट खिड़की पर 'द वैक्सीन वॉर' का हाल बेहाल
सैकनिल्क के अनुसार, 'द वैक्सीन वॉर' ने रिलीज के 7वें दिन 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.15 करोड़ रुपये हो गया है। हाल ही में अग्निहोत्री ने खुलासा किया कि 'द वैक्सीन वॉर' अपनी लागत निकाल चुकी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को महज 10 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। अग्निहोत्री ने बताया था कि नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती की थी।
किताब 'गोइंग वायरल' पर आधारित है 'द वैक्सीन वॉर' की कहानी
'द वैक्सीन वॉर' की कहानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव की किताब 'गोइंग वायरल' पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित है। टिकट खिड़की पर 'द वैक्सीन वॉर' का सामना 'फुकरे 3' से हो रहा है, जो 60 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।