कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का फर्स्ट लुक जारी, ट्रेलर कल होगा रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक ब्रेसबी से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे है।
अब मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसके साथ निर्माताओं ने खुलासा किया है कि फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर कल यानी 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
मंगलवार को अभिनेता ने अपनी फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा किया। कृति सैनन ने तस्वीरें साझा करते हुए इस खबर की जानकारी दी थी।
शहजादा
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है।
यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला भी हैं।
इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने किया है।
खबरों की मानें तो फिल्म में अभिनेता परेश रावल, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा कोइराला मां की भूमिका निभाएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
‘SHEHZADA’ FIRST LOOK POSTER… TRAILER TOMORROW… #KartikAaryan as #Shehzada… #ShehzadaTrailer arrives tomorrow [12 Jan 2023]… Costarring #KritiSanon with #PareshRawal, #ManishaKoirala and #RonitRoy, the film is directed by #RohitDhawan… In *cinemas* 10 Feb 2023… #FirstLook pic.twitter.com/NEsDR5RUSm
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2023