कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग खत्म, कृति सैनन ने साझा की तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। मंगलवार को अभिनेता ने अपनी फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा किया और अब फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। कृति सैनन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए इस खबर की जानकारी दी है। बता दें, 'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी।
कृति और कार्तिक की जोड़ी फिर देखने को मिलेगी
फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय और मनीषा कोइराला भी हैं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने किया है। कृति और कार्तिक इससे पहले साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'लुका छिपी' में साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हिट साबित हुई थी। ऐसे में इन दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री फिर से देखने को मिलेगी।